कैमूर(भभुआ): जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के अटरियां गांव के समीप लरमा नहर पथ पर पिकअप वैन की चपेट मे आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे गंभीर हालत में बनारस रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: विश्व पर्यावरण दिवस: कैमूर SP ने किया पौधा रोपण, कहा- 'ये एक दायित्व ही नहीं, बल्कि नैतिक संस्कार है'
हादसे के बाद ग्रामीणों ने घायल युवक को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक दुर्गावती थाना क्षेत्र के मदनपुरा के रहने वाला था.
ये भी पढ़ें: पटनाः अनियंत्रित ट्रक पहले पंचर दुकान को रौंदा, फिर 40 फीट गड्ढे में पलटा
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने स्थानीय थाना दुर्गावती पुलिस को सुचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाने लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर भेज दिया.