कैमूर (भभुआ): जिले के चैनपुर के खड़ौरा गांव में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अर्जुन राय अपने नानी के घर पर रहता था. युवक की मौत कि सूचना उनके घर वाले को दी गई. फोन पर मिली सूचना के बाद घर वाले युवक के ननिहाल खड़ौरा गांव पहुंचे.
युवक की मौत पर परिवार में शोक का माहौल है. दूसरी तरफ इस घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. युवक के शरीर पर कई जगह पर दाग के निशान पाए गए हैं. गले और पीठ में दाग के निशान को देखते हुए पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
परिजनों ने हत्या का जताया संदेह
वहीं मृतक के फूफा ने बताया कि 1 माह पहले युवक ननिहाल आया था. उन्होंने आरोप लगाया कि मौत के पीछे किसी दुश्मन की चाल हो सकती है. उन्होंने कहा कि मृतक के शरीर पर गले पर दाग का निशान साफ-साफ दिखाई दे रहा है. वहीं, पुलिस प्रशासन युवक के संदिग्ध मौत को लेकर सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है.