कैमूर(भभुआ): जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के जमुनीनार में आधुनिक संचालित चारा मशीन में पुआल काट रहे युवक का हाथ कट गया, जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से आसपास के लोगों में कोहराम मच गया.
पुआल काट रहे युवक की मौत
दरअसल, कान्हानार निवासी ददन प्रजापति कल शाम में जमुनीनार में आधुनिक संचालित चारा मशीन से पुआल काट रहा था. उसी दौरान माथे पर गमछा बांधे हुए था. गमछा पुआल में फंस जाने से चारा मशीन में गमछा के साथ हाथ भी चला गया और हाथ पूरी तरह से कट गया. उसके बाद उसका शव भी मशीन में जाकर फंस गया.
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमॉर्टम
मशीन पर काम कर रहे अन्य लोगों ने तुरंत ट्रैक्टर को बंद किया. जिसके बाद मशीन तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. फिर इसकी सूचना अधौरा थाने में दी गई. मौके पर अधौरा थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ में भेज दिया. जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं, परिजनों ने मुआवजे की मांग कर रहे हैं.