कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिला के भभुआ लिच्छवी भवन के पास विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर कुष्ठ दिव्यांग अधिकार मंच द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. संगठन के जिला संचालक भीम सिंह ने कहा कि डीएम द्वारा गांव और पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं. जबकि कुष्ठ दिव्यांगों द्वारा डीएम को दिए गए मांग पत्र पर अब तक कार्यवाही नहीं हुई है.
सरकारी योजना का नहीं मिल रहा लाभः प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि दिव्यांगों को भी सरकारी योजना का लाभ मिले ऐसा नहीं हो रहा है. इसके साथ ही ग्रेट प्रमाण पत्र के अभाव में 1500 रुपये जो राशि मिलती है वह भी नहीं दी जा रही है. बैंकों द्वारा दिव्यांगों के साथ उनके छोटे बच्चों का संयुक्त खाता नहीं खोलने से परवरीश योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. लगभग 4 साल से घाव वाले रोगियों को सेल्फ केयर किट एवं एनसीआर चप्पल नहीं दिया जा रहा है.
बदतर जिंदगी बिताने को मजबूरः कुष्ठ दिव्यांग मंच का कहना था कि यूनिक आईडी कार्ड नहीं बनने से बिहार सप्ताह पेंशन योजना का भी लाभ नहीं मिल रहा है. अधिकातर कुष्ठ दिव्यांग आवास शौचालय एवं बिजली के अभाव में बदतर जिंदगी बिता रहे हैं. इसी के एवज में अपनी मांगों को लेकर कुष्ठ दिव्यांग अधिकार मंच द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. दिव्यांग संगठन के भीम सिंह ने उम्मीद जतायी कि उनलोगों के प्रदर्शन से प्रशासन की नींद खुलेगी. कुष्ठ रोगियों को सरकार से मिलने वाली योजना का लाभ दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः विश्व दिव्यांग दिवस विशेष : ये भी किसी से कम नहीं, आत्मनिर्भर बनने के लिए थोड़े से सहयोग की अपेक्षा
इसे भी पढ़ेंः कैमूर में शाहाबाद मुंडेश्वरी महोत्सव का आयोजन, कलाकारों ने बांधा समां