ETV Bharat / state

कैमूर: कोरोना संक्रमण की जांच के दौरान महिलाओं ने स्वास्थ्य कर्मियों पर किया हमला - attack on health workers

कैमूर में कोरोना संक्रमण की जांच के दौरान महिलाओं ने स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला कर दिया. जिसमें आशा फैसिलिटेटर सहित दो अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी हल्की चोटें आई हैं.

kaimur
स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 3:35 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदयरामपुर के ग्राम शेरपुर में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण की जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी. जिस पर स्थानीय महिलाओं की ओर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. इसमें कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को चोटें आई हैं.

कोरोना संक्रमण की जांच
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शेरपुर आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या दो पर शिविर का आयोजन किया था. स्थानीय ग्रामीणों का कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही थी. उस दौरान अचानक कुछ महिलाएं उग्र हो गईं और आरोप लगाया जाने लगा कि कोरोना संक्रमण के जांच के नाम पर स्वास्थ्य कर्मी किडनी और आंखें निकाल लें रहे हैं. जिसके बाद महिलाएं झाड़ू-डंडा लेकर तैयार हो गई.

स्वास्थ्य केंद्र को दी गई सूचना
किसी तरह स्वस्थ कर्मियों ने प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इसकी सूचना दी. चैनपुर स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से संबंधित जांच करने पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों में जीएनएम, आशा, आशा फैसिलिटी और प्रतिनियुक्त दो शिक्षक और मौके पर मौजूद आंगनबाड़ी सेविका कोरोना संक्रमण की जांच कर रही थी. उसी दौरान कुछ महिलाएं अफवाह फैलाने लगी कि उक्त सभी लोग आंख और किडनी निकालने वाले हैं.

kaimur
स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला

महिलाओं ने किया हमला
इसके बाद महिलाओं ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया. जिसमें आशा फैसिलिटेटर सहित दो अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी हल्की चोटें आई हैं. किसी तरह लोगों ने इसकी सूचना स्वास्थ प्रबंधक को दी. जहां से तत्काल स्वास्थ्य प्रबंधक ने चैनपुर थाना, चैनपुर सीओ, बीडीओ भभुआ डीएसपी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी.

दुष्प्रचार कर रहे लोग
जिसके बाद तत्काल चैनपुर थाना ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों को ग्रामीणों की चंगुल से बचाकर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोग कोरोना संक्रमण को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. पुरुष और महिलाओं को भ्रमित किया जा रहा है.

लोगों के दिमाग में यह बात डाली जा रही है कि कोरोना संक्रमण जैसी कोई चीज नहीं है. यह लोग जबरन आंखें और किडनी निकाल ले रहे हैं. ऐसी बातों को ग्रामीण सच मान ले रहे हैं. उस कारण यह घटना घटित हुई है. आगे से कहीं भी कोरोना संक्रमण से संबंधित जांच के लिए शिविर आयोजित तभी किया जाएगा, जब वहां पुलिस प्रोटक्शन मिलेगी.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत उदयरामपुर के ग्राम शेरपुर में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण की जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी. जिस पर स्थानीय महिलाओं की ओर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. इसमें कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को चोटें आई हैं.

कोरोना संक्रमण की जांच
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शेरपुर आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या दो पर शिविर का आयोजन किया था. स्थानीय ग्रामीणों का कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही थी. उस दौरान अचानक कुछ महिलाएं उग्र हो गईं और आरोप लगाया जाने लगा कि कोरोना संक्रमण के जांच के नाम पर स्वास्थ्य कर्मी किडनी और आंखें निकाल लें रहे हैं. जिसके बाद महिलाएं झाड़ू-डंडा लेकर तैयार हो गई.

स्वास्थ्य केंद्र को दी गई सूचना
किसी तरह स्वस्थ कर्मियों ने प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इसकी सूचना दी. चैनपुर स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से संबंधित जांच करने पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों में जीएनएम, आशा, आशा फैसिलिटी और प्रतिनियुक्त दो शिक्षक और मौके पर मौजूद आंगनबाड़ी सेविका कोरोना संक्रमण की जांच कर रही थी. उसी दौरान कुछ महिलाएं अफवाह फैलाने लगी कि उक्त सभी लोग आंख और किडनी निकालने वाले हैं.

kaimur
स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला

महिलाओं ने किया हमला
इसके बाद महिलाओं ने गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया. जिसमें आशा फैसिलिटेटर सहित दो अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी हल्की चोटें आई हैं. किसी तरह लोगों ने इसकी सूचना स्वास्थ प्रबंधक को दी. जहां से तत्काल स्वास्थ्य प्रबंधक ने चैनपुर थाना, चैनपुर सीओ, बीडीओ भभुआ डीएसपी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी.

दुष्प्रचार कर रहे लोग
जिसके बाद तत्काल चैनपुर थाना ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों को ग्रामीणों की चंगुल से बचाकर चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोग कोरोना संक्रमण को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं. पुरुष और महिलाओं को भ्रमित किया जा रहा है.

लोगों के दिमाग में यह बात डाली जा रही है कि कोरोना संक्रमण जैसी कोई चीज नहीं है. यह लोग जबरन आंखें और किडनी निकाल ले रहे हैं. ऐसी बातों को ग्रामीण सच मान ले रहे हैं. उस कारण यह घटना घटित हुई है. आगे से कहीं भी कोरोना संक्रमण से संबंधित जांच के लिए शिविर आयोजित तभी किया जाएगा, जब वहां पुलिस प्रोटक्शन मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.