कैमूरः बिहार के कैमूर में महिला की मौत मामले में परिजनों ने हत्या (Woman Murdered In Kaimur) का आरोप लगाया है. मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र के कलवरिया गांव की है. मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंः भोजपुर के स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, घर से 60KM दूर शव बरामद, 2 नवंबर से थे लापता
गला दबाकर हत्या का आरोपः मृतका की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के कलवारिया गांव निवासी टिंकू राम की 22 वर्षीय पत्नी सुमन कुमारी बताई गई है, मृतका का भाई भेरिया गांव निवासी बबलू राम ने कहा कि मेरी बहन की हत्या उसके ससुराल वालों ने गला दबाकर कर दी है. ससुराल वालों ने आज सुबह में फोन पर सूचना दी थी कि सुमन की तबीयत खराब है पर जब पहुंचा तो बहन को मृत पड़ी थी.
'' बहनोई टिंकू राम नशेड़ी था. घर में राशन और साग सब्जी मांग करने पर बहन से झगड़ा करने लगता था, कल शुक्रवार की शाम में मारपीट की गई. रात में गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद शनिवार कॉल करके बताया कि मेरी बहन की तबीयत खराब थी जिससे उसकी मौत हो गई है.'' बबलू राम, मृतका का भाई