कैमूर(भभुआ): जिले में नहर में गिरने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच हुआ है. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
भभुआ के शेवरी टोला का मामला
दरअसल, पूरा मामला भभुआ के शेवरी टोला के वार्ड नं-7 का है. जहां सुरेश मुशहर की 40 वर्षीय पत्नी शुखिया देवी रविवार दोपहर नहर किनारे बर्तन मांज रही थी. उसी क्रम में पैर फिसलने से वह नगर में जा गिरी.
ये भी पढ़ेंः लापरवाही! इलाज के अभाव में PMCH में मरीज की मौत, 3 महीने से था एडमिट
ग्रामीणों ने निकाला शव
नहर के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने हल्ला किया. जिसके बाद आसपास के लोग वहां जुट गए. ग्रामीणों के प्रयास से महिला को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. नहर से बाहर निकालने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था.