कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर में ईंट लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित ने मां और बेटी को रौंद दिया. मां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो (Woman died in Kaimur road accident) गई. जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती है. यह हादसा दुर्गावती में दरौली के समीप नेशनल हाईवे दो के पास हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें : कैमूर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा: नीचे दबने से पिता-पुत्र की मौत
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम: मृतका महिला की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के उधपुरा गांव निवासी रमेश यादव की पत्नी 51 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में हुई है.जबकि गंभीर रूप से घायल पुत्री रेनू कुमारी बताई जा रही हैं. घटना की जानकारी मिलते ही एनएचआई विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में थाने ले आई है.
घायल युवती बनारस रेफर: एनएचआई विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए एंबुलेंस से दुर्गावती पीएचसी पहुंचाया.चिकित्सकों ने घायल युवती का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया.
"मां-बेटी मोहनिया जा रही थीं. तभी दरौली के बाद ईंट से लदा ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया है. महिला की मौत हो गई है. महिला की पहचान उधपुरा गांव निवासी रमेश यादव की पत्नी 51 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में की गई है. घायल युवती को बेटी को बनारस रेफर कर दिया." -सोनू यादव, समाजसेवी
मुआवजे की मांग: घटना के संबंध में समाजसेवी सोनू यादव ने बताया की महिला अपने गांव से बेटी के साथ मोहनिया जा रही थी. तभी दरौली के पास ओवर लोड ईंट लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया. मां घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी को नाजुक हालत में बनारस रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने शव का पांचनामा करते हुए शव को भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने मुआवजा देने का मांग की है.