कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के गांगोडीह में पुलिस ने ठगी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. यह महिला कोरोना भगाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूलने का काम करती थी. इस महिला की पहचान गांगोडीह निवासी देवंती देवी के रूप में की गई है.
कोरोना भगाने के नाम पर ठगी
राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि गांगोडीह में उनकी पुश्तैनी जमीन पर गौरैया स्थान नाम से एक मंदिर स्थापित की गई है. गौरैया स्थान पर पूजा प्रदीप लाल के माध्यम से ही की जाती है. वहीं स्थानीय लोग इन्हें गौरिया बाबा के नाम से पुकारते हैं. गांगोडीह की एक महिला देवंती देवी कुछ समय पूर्व गौरैया स्थान पर आकर पूजा पाठ करने लगी, जिसके बाद वह वहीं रहने लगी. इसके साथ ही महिला वहां से आने-जाने वाले लोगों से कोरोना भगाने के नाम पर अंधविश्वास फैलाते हुए पैसों की वसूली और अनाज लेने का काम करने लगी.
महिला की हुई गिरफ्तारी
पहरपुर गांव के लोग भी इस महिला के पास झाड़-फूंक करवाने आने लगे थे. लोगों के बीच इस तरह का भ्रम फैलाकर ठगी करने के मामले में आवेदन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई. इस संबंध में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि लोगों के बीच अंधविश्वास फैलाकर कोरोना भगाने के नाम पर ठगी करने के मामले में देवंती देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है.