कैमूर: सरकार ने शादी में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है. लिहाजा भभुआ पुलिस इन दिनों शादी समारोह में जाकर जांच कर रही है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें : जमुई: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत, 1 की हालत गंभीर
करना होगा गाइडलाइन का पालन
शादी समारोह में 50 व्यक्ति के शामिल होने की इजाजत है, इसके अलावा शादी में शामिल सभी लोगों को सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल करना है. जिसका शादी समारोह में पालन नहीं किया जा रहा है कि लिहाजा इसे लेकर गंभीरता से जांच की जा रही है.
थाना अध्यक्ष ने की लोगों से अपील
जांच के दौरान कई मैरेज हॉल में नियम के विरुद्ध 50 से अधिक बारातियों की संख्या पाई गई. कई लोग गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए. थाना अध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आप लोग सरकारी गाइडलाइन का पालन करें नहीं तो संक्रमण बढ़ने से स्थिति और भयावह हो जाएगी.