कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में स्वीप 2020 कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. इसके तहत चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 206 आंगनवाड़ी केंद्र की सेविकाओं द्वार डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं के बीच मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए चैनपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय के अन्य कर्मी और आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका क्षेत्र में बैनर पोस्टर के जरिए आम बातचीत की भाषा में समझाते हुए लोगों को मतदान के महत्व को समझाने का कार्य किया है.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
इस संबंध में चैनपुर प्रखंड बाल विकास परियोजना प्रभारी पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आईसीडीएस की ओर से प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी 206 पोषक क्षेत्र में सेविका और आईसीडीएस के प्रखंड स्तरीय कर्मी लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
![voters are being aware through sweep program](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:28:34:1601603914_bh-kai-01-voters-are-being-made-aware-pkg-bhc10123_30092020222959_3009f_1601485199_190.jpg)
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के निर्देश
मतदाताओं को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेकर मतों का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरुकता रथ चलाया जा रहा है. इसके तहत प्रत्येक भारत के नागरिकों को मतदान करना क्यों महत्वपूर्ण है इस विषय में विस्तृत रूप से जानकारियां दी जा रही हैं. इसके साथ ही जिन प्रवासी मजदूरों का 18 वर्ष से ऊपर और महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया गया है.