कैमूर (रामगढ़): कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा देश परेशान है. वहीं बिहार सरकार ने 16 अगस्त तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. कैमूर के रामगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा शतक पार कर चुका है. दूसरी तरफ ग्राम भारती महाविद्यालय कॉलेज में इंटर के एडमिशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी जा रही है.
छात्र-छात्राओं की भीड़
बता दें प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके बावजूद लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं. रामगढ़ में ग्राम भारती महाविद्यालय कॉलेज में इंटर के छात्र एडमिशन कराने पहुंचे. इस दौरान छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ लग गई.
संक्रमण बढ़ने का खतरा
यह संक्रमण घटने की जगह बढ़ने का संकेत दे रहा है. क्योंकि कोरोना एक ऐसी बीमारी है जो एक दूसरे के स्पर्श मात्र से फैल रहा है. हालांकि प्रश्न यह उठता है कि ऐसी भीड़ पर उचित प्रशासनिक व्यवस्था क्यों नहीं की गई? कॉलेज के प्रिंसिपल ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल क्यों नहीं रखा? वहां सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था क्यों नहीं हुई? क्या ऐसी भीड़ से कोरोना खत्म हो सकता है? इन प्रश्नों पर व्यवस्थापक की चुप्पी ख़तरनाक है.
सेनेटाइजर की नहीं है व्यवस्था
एडमिशन कराने पहुंचे छात्र-छात्राओं का कहना है कि ना कोई यहां सेनेटाइजर रखा गया है. ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए कोई व्यवस्था की गई है. इससे कोरोना बढ़ने की संभावना ज्यादा है.