ETV Bharat / state

कैमूर: गरीबों को नहीं मिला नल-जल योजना का लाभ, वार्ड सदस्य करते हैं पटवन - नल जल योजना का दुरुपयोग

बिहार सरकार ने नल-जल योजना की शुरुआत इसलिए की थी ताकि गरीबों के घर में स्वच्छ पानी पहुंच सके. लेकिन कुछ जगहों पर स्थिति यह है कि योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल रहा है लेकिन वार्ड के सदस्य उस योजना से खेतों का पटवन कर रहे हैं. समस्या यह है कि शिकायत करने पर ग्रामीणों को धमकी भी दे रहे हैं.

Villagers protest
Villagers protest
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 6:58 PM IST

कैमूर (भभुआ): भगवानपुर प्रखंड के किरचोला गांव के लोग काफी समय से पीने के पानी का संकट झेल रहे हैं. जल स्तर नीचे जाने के चलते गांव के चापाकल सूख चुके हैं. गांव में जब बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना 'हर घर नल का जल' के तहत काम शुरू हुआ तो लोगों को खुशी हुई. उनके बीच उम्मीद जगी कि अब पीने के पानी की परेशानी नहीं होगी. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण नल जल योजना दम तोड़ रहा है.

महादलित बस्ती में नहीं मिल रहा योजना का लाभ
महत्वकांक्षी योजना नल जल से सभी घरों में पानी पहुंचना था. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण नल जल योजना दम तोड़ रहा है. वहीं, नल जल योजना से वार्ड सदस्य के गेंहू की पटवन हो रही है. वार्ड सदस्य और ठेकेदार के लापरवाही के कारण पूरे गांव में अब तक नल नहीं लगाया गया है. महादलित बस्ती में आधा-अधूरा जल का पाइप बिछा कर छोड़ दिया गया.

देखें वीडियो

ग्रामीणों को मिली धमकी
ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने करने पर वार्ड सदस्य और ठेकेदार धमकी देता है. ग्रामीणों का साफ कहना है कि नल जल से उन्हें कोई फायदा नहीं मिला है. लेकिन नल जल योजन से वार्ड सदस्य के गेहूं के पटवन जरूर होता है.

महादलित बस्ती तक नहीं पहुंचता पानी
महादलित बस्ती तक नहीं पहुंचता पानी

ये भी देखें - गणतंत्र दिवस को 16 बिहार रेजीमेंट के जवानों को मिलेगा खास सम्मान, गलवान की शहादत को किया जाएगा नमन

बता दें कि बिहार सरकार लाखों रुपये खर्च करके आम लोगों को नल जल योजना की फायदा पहुंचना चाहती है. लेकिन वहीं जन प्रतिनिधि खुद के फायदा में लगे रहते है. अब देखना होगा कि कब महादलित बस्ती में पानी पहुंचता है.

नल जल योजना का नहीं मिला लाभ
नल जल योजना का नहीं मिला लाभ

कैमूर (भभुआ): भगवानपुर प्रखंड के किरचोला गांव के लोग काफी समय से पीने के पानी का संकट झेल रहे हैं. जल स्तर नीचे जाने के चलते गांव के चापाकल सूख चुके हैं. गांव में जब बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना 'हर घर नल का जल' के तहत काम शुरू हुआ तो लोगों को खुशी हुई. उनके बीच उम्मीद जगी कि अब पीने के पानी की परेशानी नहीं होगी. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण नल जल योजना दम तोड़ रहा है.

महादलित बस्ती में नहीं मिल रहा योजना का लाभ
महत्वकांक्षी योजना नल जल से सभी घरों में पानी पहुंचना था. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण नल जल योजना दम तोड़ रहा है. वहीं, नल जल योजना से वार्ड सदस्य के गेंहू की पटवन हो रही है. वार्ड सदस्य और ठेकेदार के लापरवाही के कारण पूरे गांव में अब तक नल नहीं लगाया गया है. महादलित बस्ती में आधा-अधूरा जल का पाइप बिछा कर छोड़ दिया गया.

देखें वीडियो

ग्रामीणों को मिली धमकी
ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने करने पर वार्ड सदस्य और ठेकेदार धमकी देता है. ग्रामीणों का साफ कहना है कि नल जल से उन्हें कोई फायदा नहीं मिला है. लेकिन नल जल योजन से वार्ड सदस्य के गेहूं के पटवन जरूर होता है.

महादलित बस्ती तक नहीं पहुंचता पानी
महादलित बस्ती तक नहीं पहुंचता पानी

ये भी देखें - गणतंत्र दिवस को 16 बिहार रेजीमेंट के जवानों को मिलेगा खास सम्मान, गलवान की शहादत को किया जाएगा नमन

बता दें कि बिहार सरकार लाखों रुपये खर्च करके आम लोगों को नल जल योजना की फायदा पहुंचना चाहती है. लेकिन वहीं जन प्रतिनिधि खुद के फायदा में लगे रहते है. अब देखना होगा कि कब महादलित बस्ती में पानी पहुंचता है.

नल जल योजना का नहीं मिला लाभ
नल जल योजना का नहीं मिला लाभ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.