कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के कुकुराढ़ गांव में नाली के पानी निकासी समस्या (Drainage Problem in Kaimur) कई दिनों से चली आ रही है. जनप्रतिनिधियों और मुखिया से समस्या के सामाधान के लिए बार-बार कहने के बाद भी नाली पानी निकासी समस्या का समाधान नहीं मिलने पर लाचार होकर ग्रामीणों ने अपने पैसे से नाली का निर्माण कार्य करवा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस बार पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में किसी भी नेता को वोट नहीं दिया जाएगा. कई वर्षों से नाली का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है जिसके चलते हमलोग इस बार पंचायत चुनाव में वोट नहीं डालेंगे.
ये भी पढ़ें- कैमूर में 700 से अधिक लोगों 107 की कार्रवाई, 2 पर लगाया गया CCA एक्ट
दरअसल, गांव के शौचालय का पानी, नाली का पानी गांव के ही तलाब में जाता है. जिसको लेकर वहां के स्थानीय लोगों में बीमारी का भय सताने लगा है. ग्रामीणों ने बताया कि सारे गांव के नाली का पानी तालाब में जाने से काफी बदबू आने लगी है. गांव में हैजा, कलरा से लोग बीमार भी पड़ने लगे है. ग्रामीण अपने पैसे से जेसीबी से खुदाई कर नाली निर्माण कर, नहर में गांव के गंदे पानी की निकासी कर मिलवा रहे हैं ताकि गांव के नाली का पानी नहर में जा सके
लोगों ने बताया कि इसके संबंध में कई बार हम लोगों ने जिला प्रशासन और पंचायत के मुखिया को लिखित आवेदन देकर सूचित भी किया है पर अभी तक गांव के नाली या गंदे पानी की निकासी को लेकर कोई कार्य नहीं करवाया गया. लाचार होकर हम सब ग्रामीणों ने अपने पैसा से नाली का निर्माण करवा रहे हैं. लोगों ने बसपा युवा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल को इस समस्या के निदान को लेकर अपने गांव में बुलाया है
ये भी पढ़ें- कैमूर में बाइक की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर, गंभीर रूप से घायल युवक वाराणसी रेफर
ग्रामीणों का कहना है कि इस बार पंचायती चुनाव में किसी भी नेता को वोट नहीं दिया जाएगा. कई वर्षों से नाली का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है. मौके पर पहुंचे लल्लू पटेल ने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि 'अचार संहिता के बाद प्रशासन से बात कर पक्की नाली का निर्माण करने के लिए मांग करूंगा.'
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: विभिन्न पदों के 12 प्रत्याशियों ने कैमूर में नाम लिया वापस, 8 अक्टूबर को मतदान
ये भी पढ़ें- ससुराल में मदद करने के लिए बैंक से निकाले 71 हजार, बदमाशों ने बीच में ही गायब कर दिया बैग