कैमूर(भभुआ): आज दिन बुधवार को भभुआ शहर के संजय वाटिका में युवा जोश के संस्थापक सह पूर्व प्रत्याशी भभुआ, विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं से मिलकर, होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे गतिविधियों के ऊपर चर्चा किया.
हजारों कार्यकताओं के साथ ज्वाइन किए बसपा
इस दौरान विकास पटेल ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया. साथ ही अपने हजारों कार्यकताओं को साथ लेकर बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन करने का संकल्प लिया. विकास सिंह डॉ. भीम राव आम्बेडकर एवं मान्यवर कांशीराम के विचारधारा पर चलने और बहन कुमारी मायावती के कंधो को मजबूत करने एवं पार्टी को गति प्रदान करने का प्रण लिया.