कैमूर: जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के मुताबिक एक युवक को खंभे से बांधकर जमकर पीटा जा रहा है. यही नहीं ग्रामीणों ने युवक के सिर को मुड़वा दिया है. जानकारी अनुसार, युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की है.
वायरल वीडियो जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बघिनि गांव का बताया जा रहा है. यहां एक लड़की से छेड़खानी करने के आरोप में युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पीटा है. वहीं, युवक को गंजा कर उसे गांवभर में घुमाया गया है. मामला 10 फरवरी का बताया जा रहा है.
क्या बोले एसपी
इस वीडियो के बारे में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया लड़का-लड़की आपस में पहले से प्रेम करते थे. लड़का पहले लड़की को लेकर भागा था, इस मामले में लड़के को जेल भी हो चुकी है. मामले में भी कांड अंकित कर लिया गया है. जो भी आरोपी हैं, उनके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. खबर में पारदर्शिता लाने के लिए वीडियो प्रयोग में लाया गया है.