कैमूर (भभुआ): भभुआ थाने में 250 लाइसेंसी हथियार का सत्यापन किया गया. चुनाव को देखते हुए 10 सितम्बर से 14 सितम्बर तक हथियार का सत्यापन होना था. जिसमें 250 हथियार धारी शामिल हुए. जबकि 400 के करीब हथियार लाइसेंसी हैं.
सीओ के नेतृत्व में सत्यापन
अब अगले आदेश के बाद छुटे हुए लोगों के हथियार का सत्यापन होगा. भभुआ थानाध्यक्ष और सीओ के नेतृत्व में सभी हथियारों का सत्यापन हुआ.
250 हथियारों का सत्यापन
भभुआ सीओ कारा प्रकाश ने बताया कि हथियार के सत्यापन के लिए 10 से 14 सितंबर तक लाइसेंसी हथियार को सत्यापन करने के लिए टाइम दिया गया था. जिसका आज लास्ट डेट था. कुल मिलाकर 250 हथियारों का सत्यापन किया गया है. बाकी अगले आदेश के बाद किया जाएगा.