कैमूर: जिले में पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले पर जिले के एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि गिरोह के सभी सदस्य भाड़े पर गाड़ी बुक कर कर ड्राइवर के साथ मारपीट कर गाड़ी को लूट लेते थे.
'गाड़ी बुक कर लूट लेते थे'
इस बाबत एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि इस गिरोह के सभी स्दस्य 18-22 वर्ष के हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कुछ दिनों पहले भभुआ स्टेशन रोड से परसथूआ के लिए भाड़ा पर स्कार्पियो बुक किया. जिसके बाद वे लोग रास्ते में ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसे बांध कर झाड़ी में फेंक दिया और गाड़ी को लूटकर फरार हो गए.
इस मामले में कुदरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी. घटना के बाद पुलिस ने जांच के लिए कुदरा और मोहनियां के थानाध्यक्ष के साथ डीआईयू कि टीम के सदस्यों को शामिल कर एक विशेष जांच टीम बनाई. इस क्रम में अनुसंधान के दौरान लूटे गए वाहन को रोहतास के राजपुर से बरमाद किया गया.
'NH 2 पर था गिरोह सक्रिय'
पुलिस कप्तान ने बताया कि इस गिरोह के 4 सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है. जिसके पास से लूट की मोबाइल भी बरमाद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस गिरोह की छापेमारी के लिए पुलिस टीम रातभर कई जगहों पर छापेमारी करती रही. गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान कर ली गई है. जल्द ही उनकी भी उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. यह एक अंतरजिला लूट गिरोह था, जो NH 2 कैमूर से गया के बीच सक्रिय था. गिरोह का मुख्य सरगना रोहतास जिले का प्रिंस कुमार है. जिसकी गिरफ्तारी हो चुकी है.
'चलती गाड़ी से कूदा बदमाश'
पुलिस ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना प्रिंस कुमार पुलिस को चकमा देने के लिए चलती गाड़ी से कूद गया था. जिस कारण वह जख्मी हो गया था. पुलिस ने उसे सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती करवाया है. जिसका इलाज जारी है.
गिरफ्तार बदमाश-:
- अली हुसैन , पिता- मो इजरायल , सासाराम, रोहतास, बिहार
- सज्जाद अंसारी, पिता- रोज मियां, गोपालगंज, बेतिया, बिहार
- राजेश कुमार, पिता- बिहारी महतो, जमुहार, रोहतास, बिहार
- प्रिंस कुमार, पिता- स्व. उदय पासवान, जमुहार, रोहतास बिहार