ETV Bharat / state

जापानी इंसेफलाइटिस से बचाव को लेकर चलेगा टीकाकरण अभियान, सेविकाओं को किया जा रहा है प्रशिक्षित - Chainpur Community Health Center

जापानी इंसेफलाइटिस से बचाव को लेकर कैमूर में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. जिसको लेकर आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी के सेविका, सहायिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

कैमूर में टीकाकरण को लेकर दिया जा रहा प्रशिक्षण
कैमूर में टीकाकरण को लेकर दिया जा रहा प्रशिक्षण
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 2:23 PM IST

कैमूर: बिहार (Bihar) के कैमूर (Kaimur) जिले में जापानी इंसेफलाइटिस (Japanese Encephalitis) से बचाव को लेकर टीकाकरण (Vaccination) अभियान चलाया जाएगा. जिसको लेकर चैनपुर प्रखंड परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय और चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सेविका, सहायिकाओं को बीसीएम और स्वास्थ्य प्रबंधक के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर के बाद AES का सबसे बड़ा क्लस्टर बना गया, ANMMCH में बनाया गया स्पेशल वार्ड

बाल विकास परियोजना कार्यालय में कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए प्रभारी सीडीपीओ पुरेंद्र कुमार सिंह और मौके पर मौजूद सभी लेडी सुपरवाइजर की मौजूदगी में प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण कार्य 17 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगा.

चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है. जापानी इंसेफलाइटिस टीकाकरण से संबंधित जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि सभी सेविका अपने पोषक क्षेत्र में बच्चों का लाइन लिस्टिंग तैयार करेंगी. उसी तरह से आशा कार्यकर्ता भी अपने-अपने क्षेत्रों में 1 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों की सूची तैयार कर जापानी इंसेफलाइटिस से लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगी.

जापानी इंसेफलाइटिस से बचाव के लिये पायलट प्रोजेक्ट के तहत टीकाकरण अभियान की शुरुआत 23 अगस्त से की जाएगी. इस अभियान के सफल होने के उपरांत इसे नियमित टीकाकरण में शामिल किया जाएगा.

जिसके तहत सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के अलावा आंगनवाड़ी केंद्र पर टीकाकरण अभियान चलेगा. जहां 1 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:18 माह के शिवम की दोनों किडनी फेल, इलाज के लिए 25 लाख की जरुरत

कैमूर: बिहार (Bihar) के कैमूर (Kaimur) जिले में जापानी इंसेफलाइटिस (Japanese Encephalitis) से बचाव को लेकर टीकाकरण (Vaccination) अभियान चलाया जाएगा. जिसको लेकर चैनपुर प्रखंड परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय और चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सेविका, सहायिकाओं को बीसीएम और स्वास्थ्य प्रबंधक के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर के बाद AES का सबसे बड़ा क्लस्टर बना गया, ANMMCH में बनाया गया स्पेशल वार्ड

बाल विकास परियोजना कार्यालय में कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए प्रभारी सीडीपीओ पुरेंद्र कुमार सिंह और मौके पर मौजूद सभी लेडी सुपरवाइजर की मौजूदगी में प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण कार्य 17 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगा.

चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है. जापानी इंसेफलाइटिस टीकाकरण से संबंधित जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

स्वास्थ्य प्रबंधक ने कहा कि सभी सेविका अपने पोषक क्षेत्र में बच्चों का लाइन लिस्टिंग तैयार करेंगी. उसी तरह से आशा कार्यकर्ता भी अपने-अपने क्षेत्रों में 1 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों की सूची तैयार कर जापानी इंसेफलाइटिस से लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगी.

जापानी इंसेफलाइटिस से बचाव के लिये पायलट प्रोजेक्ट के तहत टीकाकरण अभियान की शुरुआत 23 अगस्त से की जाएगी. इस अभियान के सफल होने के उपरांत इसे नियमित टीकाकरण में शामिल किया जाएगा.

जिसके तहत सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के अलावा आंगनवाड़ी केंद्र पर टीकाकरण अभियान चलेगा. जहां 1 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:18 माह के शिवम की दोनों किडनी फेल, इलाज के लिए 25 लाख की जरुरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.