ETV Bharat / state

Upendra Kushwaha: 'JDU पूरी तरह से बर्बाद पार्टी.. ऊपर से देखने पर डिब्बा लेकिन अंदर से...

उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर बड़ा हमला करते हुए उनकी पार्टी जेडीयू को खाली डिब्बा करार दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर माल नहीं है. जेडीयू बर्बाद पार्टी बन गई है. साथ ही उन्होंने आरजेडी पर भी हमला किया.

उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश कुमार पर हमला
उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश कुमार पर हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 1:45 PM IST

पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा

कैमूर: बिहार के कैमूर पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी आज बर्बाद पार्टी बन गई है. सिर्फ ऊपर से देखने में डिब्बा लगता है बाकी नीचे माल खाली है. इसलिए कई नेता पार्टी छोड़ने के प्लान में हैं. पार्टी में सिर्फ नीतीश कुमार अकेले रह जाएंगे.

पढ़ें- Upendra Kushwaha: 'तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए लालू बना रहे हैं नीतीश को मोहरा, पीएम पद का लालच दे...'

'JDU बर्बाद पार्टी'- उपेंद्र कुशवाहा: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने कैमूर पहुंचे थे. भभुआ नगरपालिका मैदान में सभा का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में जिले और दूसरे जिले से कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी आज सिर्फ खाली डिब्बा के समान है.

"पार्टी अंदर से खाली है. उनके रवैये से उनके पार्टी के बड़े बड़े नेता दूसरे पार्टी में जगह ढूंढ रहे हैं. अगर ऐसे ही रहा तो नीतीश अकेले पड़ जाएंगे. आरजेडी जब पिछड़ों पर लाठी चलती थी तो उन्हें छतरी बनकर जेडीयू बचाती थी. लेकिन अब पार्टी बर्बाद हो चुकी है.अब जेडीयू में कुछ नहीं बचा है. उसके कई जिला स्तर के नेता बोर्ड निगम में जगह मिलने की आस में रुके हैं." - उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ,राष्ट्रीय लोक जनता दल

जेडीयू में भगदड़ का कुशवाहा का दावा: उपेंद्र कुशवाहा का दावा है कि आने वाले समय में नीतीश कुमार की गलती के कारण कोई भी जेडीयू में नहीं रहेगा. नीतीश कुमार ने अपने पैर में कुल्हाड़ी मार ली है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश को आजकर लालू यादव पर भरोसा हो रहा है. पता नहीं इनको लालू पर कैसे भरोसा हो गया. लालू की राजनीति में इस हालत के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं. लालू भी सोचते होंगे कि अब ऊंट पहाड़ के नीचे आया है.

'तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नीतीश के साथ आए': लालू यादव, नीतीश कुमार को पीएम बनाने का सपना दिखा रहे हैं और उन्हीं के पार्टी के नेता नीतीश कुमार को खरी खोटी सुनाते हैं. कभी भी लालू, नीतीश कुमार को पीएम नहीं बनने देंगे. क्योंकि वह दिन में नीतीश कुमार के सपने देखते होंगे कि कैसे लोकसभा की सदस्यता खत्म की गई थी. आज हालात ऐसे हैं कि लालू जी कोई भी सदन का सदस्य नहीं बन सकते हैं. नीतीश की राजनीति के लिए लालू उनके साथ नहीं आए हैं बल्कि उनको अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा

कैमूर: बिहार के कैमूर पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी आज बर्बाद पार्टी बन गई है. सिर्फ ऊपर से देखने में डिब्बा लगता है बाकी नीचे माल खाली है. इसलिए कई नेता पार्टी छोड़ने के प्लान में हैं. पार्टी में सिर्फ नीतीश कुमार अकेले रह जाएंगे.

पढ़ें- Upendra Kushwaha: 'तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए लालू बना रहे हैं नीतीश को मोहरा, पीएम पद का लालच दे...'

'JDU बर्बाद पार्टी'- उपेंद्र कुशवाहा: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने कैमूर पहुंचे थे. भभुआ नगरपालिका मैदान में सभा का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों की संख्या में जिले और दूसरे जिले से कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी आज सिर्फ खाली डिब्बा के समान है.

"पार्टी अंदर से खाली है. उनके रवैये से उनके पार्टी के बड़े बड़े नेता दूसरे पार्टी में जगह ढूंढ रहे हैं. अगर ऐसे ही रहा तो नीतीश अकेले पड़ जाएंगे. आरजेडी जब पिछड़ों पर लाठी चलती थी तो उन्हें छतरी बनकर जेडीयू बचाती थी. लेकिन अब पार्टी बर्बाद हो चुकी है.अब जेडीयू में कुछ नहीं बचा है. उसके कई जिला स्तर के नेता बोर्ड निगम में जगह मिलने की आस में रुके हैं." - उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ,राष्ट्रीय लोक जनता दल

जेडीयू में भगदड़ का कुशवाहा का दावा: उपेंद्र कुशवाहा का दावा है कि आने वाले समय में नीतीश कुमार की गलती के कारण कोई भी जेडीयू में नहीं रहेगा. नीतीश कुमार ने अपने पैर में कुल्हाड़ी मार ली है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश को आजकर लालू यादव पर भरोसा हो रहा है. पता नहीं इनको लालू पर कैसे भरोसा हो गया. लालू की राजनीति में इस हालत के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं. लालू भी सोचते होंगे कि अब ऊंट पहाड़ के नीचे आया है.

'तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए नीतीश के साथ आए': लालू यादव, नीतीश कुमार को पीएम बनाने का सपना दिखा रहे हैं और उन्हीं के पार्टी के नेता नीतीश कुमार को खरी खोटी सुनाते हैं. कभी भी लालू, नीतीश कुमार को पीएम नहीं बनने देंगे. क्योंकि वह दिन में नीतीश कुमार के सपने देखते होंगे कि कैसे लोकसभा की सदस्यता खत्म की गई थी. आज हालात ऐसे हैं कि लालू जी कोई भी सदन का सदस्य नहीं बन सकते हैं. नीतीश की राजनीति के लिए लालू उनके साथ नहीं आए हैं बल्कि उनको अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.