कैमूर : जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ौरा स्थित यूपी-बिहार बॉर्डर को सील कर दिया गया है. इस दौरान आवश्यक कार्य वश आने-जाने वालों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. पूरी जानकारी खंगालने के बाद ही उन्हें बिहार की सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है. इमरजेंसी सेवा के तहत संचालित वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है.
गांव में नहीं मिलेगी एंट्री
महानगरों से लौटने वालों का घर जाने से पहले पीएचसी में मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से यह आदेश जारी किया जा चूका है कि दूसरे राज्यों से आनेवालों को गांव में एंट्री नहीं मिलेगी. उनके लिए गांव के सरकारी विद्यालय में प्रशासन की ओर से इंतजाम किये गए हैं.
इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों को मिल रहा है प्रवेश
बड़ौरा बॉर्डर पर तैनात एएसआई श्री भगवान ने बताया कि एम्बुलेंस और इमरजेंसी सेवाओं वाले वाहनों को सिर्फ प्रवेश मिल रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि अतिआवश्यक कार्य के लिए आने वालों की गहन जांच पड़ताल की जा रहीं है. जिसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है.