कैमूर: भाजपा नेता देश भर में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकालकर जनता को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कार्यकाल में हुए कामों और योजनाओं को गिना रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री (Union Energy Minister) और भाजपा के सांसद आरके सिंह (BJP MP RK Singh) शनिवार को कैमूर पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. वहीं, महिला कार्यकर्ताओं ने उन्हें राखी भी बांधी. कैमूर पहुंचकर उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और उनके कार्यों को गिनाया.
ये भी पढ़ें- JDU के पोस्टर में उपेन्द्र कुशवाहा बिहार के 'भावी मुख्यमंत्री', फिर नीतीश कुमार क्या बनेंगे?
केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए आरके सिंह ने बताया कि मोदी सरकार आयुष्मान गोल्डन कार्ड, नल जल योजना, बिजली की आपूर्ति के साथ कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को तमाम सुविधाएं दी और उनकी मदद की. देश में 7 साल से भारतीय जनता पार्टी का सरकार है. कोई भी हमारी सरकार पर एक अंगुली नहीं उठा सकता. हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है. सबको साथ में लेकर चलती है. चाहे वे किसी भी समुदाय और धर्म से हों, सब हमारे लिए एक समान हैं.
ये भी पढ़ें- 'JDU ने उपेंद्र कुशवाहा को अध्यक्ष नहीं बनाकर उनको औकात बता दी, RJD के साथ आएं कुशवाहा समाज'
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मजबूत है जो सिर्फ गरीबों की मदद के लिए बनी है. कोरोना काल में भी सभी गरीबों तक मुफ्त भोजन पहुंचाया गया. ताकि कोई भी गरीब भूखा ना मरे. इसके साथ ही उन्होंने कहा की पहले देश में बिजली की काफी समस्या होती थी. लेकिन अब सभी जगहों पर 22 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जा रही है.