कैमूरः मौत के गम को भूलाने के लिए बनारस से शराब खरीद कर लौट रहे दो युवक कैमूर पुलिस के हत्थे चढ़ (Two youth arrested with liquor) गए. दोनों बनारस से अंतिम संस्कार करने के बाद शराब पीकर गम मिटाने के लिए दस लीटर अंग्रेजी शराब ला रहे थे. मोहनिया पुलिस ने शराब के साथ दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार व्यक्तियों में मोहनिया थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी श्रीकांत राम का 18 वर्षीय पुत्र सिपाही कुमार और उसी गांव के दूसरा जीउत राम का 30 वर्षीय पुत्र खुशु राम शामिल है.
ये भी पढ़ेंः Kaimur News: कैमूर में कट्टा और शराब के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
अंतिम संस्कार से लौटते वक्त खरीदी थी शराबः वहीं गिरफ्तार खुशु राम ने बताया कि परिवार में मृत्यु हो गई थी. उसके अंतिम संस्कार के लिए बनारस उत्तर प्रदेश लेकर हम लोग गए थे. वहां से शराब लेकर पीने के लिए वापस घर आ रहे थे. तभी मोहनिया चेक पोस्ट पर जांच के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और थाना लेकर आई. उसने बताया कि हम लोग शराब पीने के लिए ला रहे थे. ताकि मौत के गम को भुला सके अब और दूसरा ही गम झेलना पड़ गया.
10 लीटर शराब जब्तः वहीं मोहनिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मोहनिया पुलिस के द्वारा जांच की जा रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक वाहन में यूपी की तरफ से भारी मात्रा में शराब ले कर बिहार जाया जा रहा है. इसी बीच पुलिस ने जांच के दौरान दो युवकों को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. जब्त शराब में अंग्रेजी शराब की कई बोतलें बरामद की गई. पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों को जेल भेजा दिया.