कैमूर(भभुआ): कैमूर जिले में भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से पश्चिम ट्रेन से कटकर दो लोगाें की मौत हो गई. मृतकों में एक थर्ड जेंडर (किन्नर) व दूसरा युवक है. मृत युवक की पहचान गाजीपुर जिले के पृथ्वीपुर गांव निवासी सुबास पांडे के पुत्र आदित्य पांडे के रूप में हुई है. जबकि मृतक थर्ड जेंडर पश्चिम चंपारण की रहनेवाली थी. बैंड पार्टी में हास्य कलाकार का काम कर रही थी. भभुआ में किराए के कमरे में रहती थी.
इसे भी पढ़ेंः बलात्कार के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए जिंदा छात्रा को कुल्हाड़ी से काटा
मई से दोनों रह रहे थे साथ मेंः आसपास के लाेगाें की मानें तो युवक और किन्नर के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी वजह से आत्महत्या की आशंका जतायी जा रही है. शव मिलने की सूचना पर पहुंचे बैंड पार्टी के मालिक मोहम्मद सलमान ने बताया कि वो (किन्नर) मई से आदित्य के साथ रह रही थी. रविवार काे बताया था कि बनारस जा रही है, लेकिन आज सोमवार सुबह जीआरपी पुलिस ने फोन कर बताया कि रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला है. वहीं मृत युवक के पिता सुभाष पांडेय ने बताया कि आदित्य तीन दिन से घर से बाहर था.आज भभुआ रोड जीआरपी ने फोन कर हादसे की सूचना दी.
इसे भी पढ़ेंः बेवजह युवक की पिटाई करना दारोगा जी को पड़ा महंगा, गांव वाले भड़के तो मांगी माफी
"साेमवार सुबह स्टेशन मास्टर से सूचना मिली कि स्टेशन के समीप पश्चिम की तरफ ट्रैक पर दो शव पड़े हैं. सूचना के उपरांत घटनास्थल पर पहुंचे तो दो लोगों का शव था. शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. एक शव के पास मिले कार्ड से लगता है कि थर्ड जेंडर का है. पोस्टमार्टम होने के बाद ही क्लियर हो पायेगा कि शव किन्नर का था या नहीं, मामले की जांच की जा रही है"- नागेंद्र कुमार, एएसआई, जीआरपी