कैमूर: बिहार के भभुआ में 75 वें स्वतंत्रता दिवस (75th Anniversary of Independence) की पूर्व संध्या पर 201 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा धूमधाम से निकाली गई. एसवीपी कॉलेज (SVP College) परिसर से इस यात्रा की शुरुआत हुई. यात्रा में शामिल सभी युवाओं ने जय हिंद (Jai Hind) के नारे लगाये. यह तिरंगा यात्रा भभुआ एसवीपी कॉलेज से निकाल कर पूरे शहर से होकर गुजरी.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट पर बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन, बढ़ाई गई सुरक्षा
इस तिरंगा यात्रा को करणी सेना के द्वारा निकाला गया. इसमें सभी समुदाय के लोग शामिल हुए. तिरंगा यात्रा निकालने का मकसद सद्भावना और प्रेम का संदेश देना था. करणी सेना के जिला अध्यक्ष प्रिंस कुमार ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी देकर देश के प्रति सद्भावना और प्रेम का भाव प्रकट किया जाता है. करणी सेना द्वारा भभुआ में पटेल कॉलेज से 201 मीटर का तिरंगा यात्रा निकालकर प्रेम और सद्भावना का संदेश दिया गया.
ये भी पढ़ें- आजादी की 75वीं वर्षगांठ से पहले तिरंगे की रोशनी में नहा उठी राजधानी
देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th Anniversary of Independence) मना रहा है. देश में आजादी का जश्न मनाने की तैयारी चल रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. राजधानी दिल्ली में 75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली में राष्ट्रपति भवन रोशनी से जगमग उठा है. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रोशनी में नहाया साउथ ब्लॉक, नॉर्थ ब्लॉक को खूबसूरती से सजाया गया है.
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, डॉग स्क्वाड की टीम के साथ CISF जवान कर रहे जांच
ये भी पढ़ें- 15 अगस्त को लेकर बढ़ी सतर्कता, दानापुर रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी