ETV Bharat / state

कैमुर: दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता में चक्कुपूर टीम ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

जिले के रामगढ स्थानीय प्रखंड के सहुका गांव स्थित स्कूल के बगल वाले मैदान में नव युवक संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार की देर रात खेला गया.

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 10:29 PM IST

kaimur
कैमुर

कैमुर(भभुआ): जिले के रामगढ स्थानीय प्रखंड के सहुका गांव स्थित स्कूल के बगल वाले मैदान में नव युवक संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार की देर रात खेला गया. इसमें चक्कुपुर बनाम गोरखपुर के बीच चार राउंड के मैच खेला गया. मैच के पहले राउंड मे गोरखपुर ने 25 अंक बनाए. वहीं चक्कूपुर ने 27 अंक बनाया.

दूसरे राउंड में गोरखपुर ने19 अंक बनाया तो वहीं चक्कूपुर द्वारा 25 अंक बनाए गया. तीसरे राउंड में गोरखपुर ने 25 अंक बनाया. वही चक्कुपूर द्वारा 13 अंक बनाया गया. चौथे राउंड में गोरखपुर ने 16 अंक बनाया. वहीं चक्कूपुर द्वारा 25 अंक बनाया गया. इस फाईनल मैच मे 5 अंक से चक्कुपुर को विजयी घोषित किया गया. वहीं उपविजेता गोरखपुर की टीम को को घोषित किया गया.

रोमांचक रहा मैच
लगातार दोनों तरफ के खिलाड़ियों द्वारा रोमांचक मैच खेला गया. मैन ऑफ द सीरीज गोरखपुर टीम के सौरव सिंह को दिया गया. वही मैन ऑफ द मैच चक्कुपूर टीम के विकास चौबे रहे. व्यवस्थापक दयानंद सिंह की देखरेख में मैच का आयोजन किया गया. निर्णायक की भूमिका में चंद्र भूषण सिंह, कौशल कुमार, अजय सिंह, बबुआ जी उर्फ सुनील रहे. वहीं लाईन मैन की भूमिका में दीपू कुमार सिंह, लहरी तिवारी और स्कोरबोर्ड पर दीपक न्यूटन ने योगदान दिया. मैच की कॉमेंट्री यमुना सिंह राठौर, विनोद सिंह, उपेंद्र सिंह ,रवि सिंह, पप्पू चौबे द्वारा किया गया.

कैमुर(भभुआ): जिले के रामगढ स्थानीय प्रखंड के सहुका गांव स्थित स्कूल के बगल वाले मैदान में नव युवक संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार की देर रात खेला गया. इसमें चक्कुपुर बनाम गोरखपुर के बीच चार राउंड के मैच खेला गया. मैच के पहले राउंड मे गोरखपुर ने 25 अंक बनाए. वहीं चक्कूपुर ने 27 अंक बनाया.

दूसरे राउंड में गोरखपुर ने19 अंक बनाया तो वहीं चक्कूपुर द्वारा 25 अंक बनाए गया. तीसरे राउंड में गोरखपुर ने 25 अंक बनाया. वही चक्कुपूर द्वारा 13 अंक बनाया गया. चौथे राउंड में गोरखपुर ने 16 अंक बनाया. वहीं चक्कूपुर द्वारा 25 अंक बनाया गया. इस फाईनल मैच मे 5 अंक से चक्कुपुर को विजयी घोषित किया गया. वहीं उपविजेता गोरखपुर की टीम को को घोषित किया गया.

रोमांचक रहा मैच
लगातार दोनों तरफ के खिलाड़ियों द्वारा रोमांचक मैच खेला गया. मैन ऑफ द सीरीज गोरखपुर टीम के सौरव सिंह को दिया गया. वही मैन ऑफ द मैच चक्कुपूर टीम के विकास चौबे रहे. व्यवस्थापक दयानंद सिंह की देखरेख में मैच का आयोजन किया गया. निर्णायक की भूमिका में चंद्र भूषण सिंह, कौशल कुमार, अजय सिंह, बबुआ जी उर्फ सुनील रहे. वहीं लाईन मैन की भूमिका में दीपू कुमार सिंह, लहरी तिवारी और स्कोरबोर्ड पर दीपक न्यूटन ने योगदान दिया. मैच की कॉमेंट्री यमुना सिंह राठौर, विनोद सिंह, उपेंद्र सिंह ,रवि सिंह, पप्पू चौबे द्वारा किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.