कैमूर (भभुआ): भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद रांची में तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिले में चयनित 25 किसानों की टोली बुधवार को रवाना हो गया है. समाहरणालय परिसर से डीएम नवदीप शुक्ला ने किसानों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये सभी खेती की उन्नत तकनीक सीखेंगे.
यह भी पढ़ें - जल जीवन हरियाली को लेकर किसान गोष्ठी का आयोजन, दिये गए कई आवश्यक निर्देश
'25 किसानों को रांची रवाना किया जा रहा है. जहां 4 मार्च से 7 मार्च तक किसानों को बागवानी, सब्जी की खेती, परंपरागत खेती में बेहतर उत्पाद प्राप्त करने के लिए वैज्ञानिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएग. वहां से आकर ये अन्य किसानों को भी जानकारी देंगे. यह प्रशिक्षण नाबार्ड द्वारा आयोजित कराया जा रहा है.'- नवदीप शुक्ला, डीएम
यह भी पढ़ें - गया का वली बांध हुआ ध्वस्त, सिंचाई नहीं होने से हजारो एकड़ भूमि हुआ बंजर
वहीं, डीएम कहा कि कैमूर से जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों के अंतर्गत चयनित महिला-पुरुष किसान इस दल में शामिल हैं. इनमें पांच महिला किसान शामिल हैं. इसके अलावा 20 प्रगतिशील किसानों को शामिल किया गया है. वहीं इस प्रशिक्षण को लेकर किसानों में खुशी की लहर है. कि रांची आइसीएआर जैसे संस्था में खेती के बारे में प्रशिक्षण लेने जा रहे है. जहां बीज की तैयारी कम लागत ज्यादा उपज को लेकर हम लोग प्रशिक्षण लेंगे की कम जमीन होने के बावजूद भी वो अपनी बागवानी का विकास किस प्रकार कर सकते हैं.