ETV Bharat / state

कैमूर: देशभर में मनाया जा रहा मकर संक्रांति का त्योहार, बाजारों में सजी तिलकुट की दुकानें - मकर संक्रांति का त्योहार

मकर संक्रांति देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार यह पर्व 14 जनवरी के दिन यानि आज को मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति के त्योहार को लेकर बाजारों में तिलकुट की दुकानें सज गई हैं.

तिलकुट की सजी दुकान
तिलकुट की सजी दुकान
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 8:02 AM IST

Updated : Jan 14, 2021, 8:38 AM IST

कैमूर: मकर संक्रांति को लेकर भभुआ शहर की दुकानों में भीड़ देखने को मिल रही है. तिलकुट का बाजार सज गया है. वहीं लोग काफी संख्या में तिलकुट की खरीदारी करने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं.

बाजारों में सजी तिलकुट की दुकानें
मकर संक्रांति को लेकर शहर में तिलकुट की दुकानें सज गई है. तिलकुट विक्रेता बड़े पैमाने पर तिलकुट बनाने में लगे हुए हैं. बाजारों में कई प्रकार के तिलकुट बनाए जा रहे हैं. इस बार तिलकुट का भाव पहले से ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन उसके बावजूद भी लोग खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में चीनी और गुड़ तिलकुट की कीमत लगभग बराबर है. तो आइये जानते हैं बाजारो में तिलकुट की क्या है कीमत..

तिलकुट की सजी दुकान.
तिलकुट की सजी दुकान.
तिलकुट के प्रकारप्रति किलो
गुड़ 160
चीनी 300
इलायची 360
खोवा 300
सौंफ 360
काला तिल 400

इस बार तिलकुट का काफी डिमांड है. जिसे लेकर हमलोग बाहर से भी तिलकुट कारीगर को बुलाए हैं और तिलकुट बनवाया जा रहा है. -मनोज गुप्ता, तिलकुट विक्रेता

तिलकुट की खरीदारी करते हुए लोग.
तिलकुट की खरीदारी करते हुए लोग.

कोरोना वायरस के कारण हुआ काफी बदलाव
हालांकि कोरोना वायरस के कारण पिछले साल से इस बार काफी बदलाव आया है. इसके बावजूद भी लोग तिलकुट के डिमांड कर रहे हैं. तिलकुट को बाहर भी सप्लाई किया जा रहा है.

हम सभी बाहर से आए हुए हैं और तिलकुट बना रहे हैं. हमलोग विभिन्न प्रकार के तिलकुट बनाते हैं और खासतौर पर जब गांव के माध्यम से ऑर्डर दिया जाता है तो विशेष रूप से और भी तिलकुट बनाते हैं. -रवि तिलकुट, कारीगर

तिलकुट बनाते कारीगर.
तिलकुट बनाते कारीगर.

कैमूर: मकर संक्रांति को लेकर भभुआ शहर की दुकानों में भीड़ देखने को मिल रही है. तिलकुट का बाजार सज गया है. वहीं लोग काफी संख्या में तिलकुट की खरीदारी करने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं.

बाजारों में सजी तिलकुट की दुकानें
मकर संक्रांति को लेकर शहर में तिलकुट की दुकानें सज गई है. तिलकुट विक्रेता बड़े पैमाने पर तिलकुट बनाने में लगे हुए हैं. बाजारों में कई प्रकार के तिलकुट बनाए जा रहे हैं. इस बार तिलकुट का भाव पहले से ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन उसके बावजूद भी लोग खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में चीनी और गुड़ तिलकुट की कीमत लगभग बराबर है. तो आइये जानते हैं बाजारो में तिलकुट की क्या है कीमत..

तिलकुट की सजी दुकान.
तिलकुट की सजी दुकान.
तिलकुट के प्रकारप्रति किलो
गुड़ 160
चीनी 300
इलायची 360
खोवा 300
सौंफ 360
काला तिल 400

इस बार तिलकुट का काफी डिमांड है. जिसे लेकर हमलोग बाहर से भी तिलकुट कारीगर को बुलाए हैं और तिलकुट बनवाया जा रहा है. -मनोज गुप्ता, तिलकुट विक्रेता

तिलकुट की खरीदारी करते हुए लोग.
तिलकुट की खरीदारी करते हुए लोग.

कोरोना वायरस के कारण हुआ काफी बदलाव
हालांकि कोरोना वायरस के कारण पिछले साल से इस बार काफी बदलाव आया है. इसके बावजूद भी लोग तिलकुट के डिमांड कर रहे हैं. तिलकुट को बाहर भी सप्लाई किया जा रहा है.

हम सभी बाहर से आए हुए हैं और तिलकुट बना रहे हैं. हमलोग विभिन्न प्रकार के तिलकुट बनाते हैं और खासतौर पर जब गांव के माध्यम से ऑर्डर दिया जाता है तो विशेष रूप से और भी तिलकुट बनाते हैं. -रवि तिलकुट, कारीगर

तिलकुट बनाते कारीगर.
तिलकुट बनाते कारीगर.
Last Updated : Jan 14, 2021, 8:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.