कैमूर: मकर संक्रांति को लेकर भभुआ शहर की दुकानों में भीड़ देखने को मिल रही है. तिलकुट का बाजार सज गया है. वहीं लोग काफी संख्या में तिलकुट की खरीदारी करने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं.
बाजारों में सजी तिलकुट की दुकानें
मकर संक्रांति को लेकर शहर में तिलकुट की दुकानें सज गई है. तिलकुट विक्रेता बड़े पैमाने पर तिलकुट बनाने में लगे हुए हैं. बाजारों में कई प्रकार के तिलकुट बनाए जा रहे हैं. इस बार तिलकुट का भाव पहले से ज्यादा बढ़ गया है. लेकिन उसके बावजूद भी लोग खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में चीनी और गुड़ तिलकुट की कीमत लगभग बराबर है. तो आइये जानते हैं बाजारो में तिलकुट की क्या है कीमत..
तिलकुट के प्रकार | प्रति किलो |
गुड़ | 160 |
चीनी | 300 |
इलायची | 360 |
खोवा | 300 |
सौंफ | 360 |
काला तिल | 400 |
इस बार तिलकुट का काफी डिमांड है. जिसे लेकर हमलोग बाहर से भी तिलकुट कारीगर को बुलाए हैं और तिलकुट बनवाया जा रहा है. -मनोज गुप्ता, तिलकुट विक्रेता
कोरोना वायरस के कारण हुआ काफी बदलाव
हालांकि कोरोना वायरस के कारण पिछले साल से इस बार काफी बदलाव आया है. इसके बावजूद भी लोग तिलकुट के डिमांड कर रहे हैं. तिलकुट को बाहर भी सप्लाई किया जा रहा है.
हम सभी बाहर से आए हुए हैं और तिलकुट बना रहे हैं. हमलोग विभिन्न प्रकार के तिलकुट बनाते हैं और खासतौर पर जब गांव के माध्यम से ऑर्डर दिया जाता है तो विशेष रूप से और भी तिलकुट बनाते हैं. -रवि तिलकुट, कारीगर