ETV Bharat / state

Kaimur News : यूपी के तीन युवकों को पुलिस ने कैमूर से किया बरामद, अपराधियों ने पिस्टल दिखा किया था अगवा - bihar kidnapping news

Kidnapped Youths Recovered In Kaimur: उत्तर प्रदेश से किडनैप तीन युवकों को बिहार के कैमूर से बरामद किया गया है. बताया गया कि चालक सहित दो युवक विंध्याचल जा रहे थे, तभी अपराधियों ने हथियार के बल पर तीनों को वाहन सहित अपने कब्जे में ले लिया और बिहार ले आए.

उत्तर प्रदेश से अपहृत तीन युवकों को पुलिस ने किया बरामद
उत्तर प्रदेश से अपहृत तीन युवकों को पुलिस ने किया बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 5:31 PM IST

कैमूर: पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से अगवा हुए तीन युवकों को कैमूर के जमुनीनार से पुलिस ने बरामद किया है. बताया जाता है कि अधौरा थाना क्षेत्र के जमुनीनार गांव के पास अपराधियों के चंगुल में फंसे चालक सहित दो युवकों को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया. बताया गया कि तीनों किराए के वाहन से यूपी के अंबेडकर नगर से सोमवार की देर शाम विंध्याचल जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें किडनैप कर लिया.

बरामद युवकों की पहचान: बरामद युवक यूपी के अंबेडकर नगर जिले के मालीपुर थाना के देवराहा गांव निवासी 28 वर्षीय बुधिराम, 25 वर्षीय वाहन चालक सोनू राम और बीबीपुर भुसौली गांव निवासी 35 वर्षीय राकेश कुमार है. तीनों को अपराधियों ने जौनपुर में हथियार के बल पर वाहन सहित अपने कब्जे में ले लिया था.

क्या है पूरा मामला: मामले की जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि वाहन चालक सोनू राम, बुधीराम और राकेश कुमार जिसने किराए पर वाहन लिया था, तीनों विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे. तभी अपने जिले से शाम को निकलने के बाद जौनपुर जिले में वाहन रोककर चाय पीना चाहा. इसी दौरान दो अज्ञात अपराधी, चालक की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर वाहन में बैठ गए.

हथियार के बल पर तीनों को उठाया: बताया कि अपराधियों ने तीनों युवकों को हथियार का भय दिखाकर चुप रहने पर विवश कर दिया. इसके बाद अपराधी सोनभद्र जिले के खलियारी होते हुए रात लगभग 2 बजे अधौरा के खामकला जंगल पहुंचे. यहां पर अपराधियों ने चालक सहित दोनों युवकों के साथ मारपीट कर उसका वीडियो बनाया. उसके बाद वहां से जमुनीनार गांव पहुंचे तब तक सुबह हो जाने से लोगों और वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई थी.

हो-हल्ला करने पर अपराधी भागे: वाहन में बैठे चालक सहित दोनों युवकों ने जमुनीनार गांव के पास हो-हल्ला करना शुरू किया तभी आसपास के लोगों ने वाहन का पीछा किया. जिसके बाद वाहन जाकर पेड़ में टकरा गई, मौके से दोनों अपराधी फरार हो गए जबकि चालक सहित दोनों युवकों को पुलिस बरामद कर थाने ले आई और इनसे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

"वाहन चालक सोनू राम ने पूछताछ में बताया कि वो, उसके गांव का बुधीराम और बीबीपुर भुसौली गांव का राकेश कुमार अपने क्षेत्र के एक वाहन स्वामी से किराए पर उक्त वाहन लेकर विंध्याचल दर्शन करने जा रहा था, तभी जौनपुर जिले की सीमा पर वाहन रोककर चाय पीना चाहा. इसी दौरान दो अज्ञात अपराधी, उसकी कनपटी पर पिस्तौल सटाकर वाहन में बैठ गए और उन्हें अगवा कर लिया."- शिवशंकर कुमार, एसडीपीओ

पढ़ें: कैमूर में बच्चे को अगवा कर पीटने की कोशिश, ग्रामीणों ने बदमाशों के मंसूबे पर फेरा पानी

कैमूर: पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से अगवा हुए तीन युवकों को कैमूर के जमुनीनार से पुलिस ने बरामद किया है. बताया जाता है कि अधौरा थाना क्षेत्र के जमुनीनार गांव के पास अपराधियों के चंगुल में फंसे चालक सहित दो युवकों को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया. बताया गया कि तीनों किराए के वाहन से यूपी के अंबेडकर नगर से सोमवार की देर शाम विंध्याचल जा रहे थे तभी अपराधियों ने उन्हें किडनैप कर लिया.

बरामद युवकों की पहचान: बरामद युवक यूपी के अंबेडकर नगर जिले के मालीपुर थाना के देवराहा गांव निवासी 28 वर्षीय बुधिराम, 25 वर्षीय वाहन चालक सोनू राम और बीबीपुर भुसौली गांव निवासी 35 वर्षीय राकेश कुमार है. तीनों को अपराधियों ने जौनपुर में हथियार के बल पर वाहन सहित अपने कब्जे में ले लिया था.

क्या है पूरा मामला: मामले की जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि वाहन चालक सोनू राम, बुधीराम और राकेश कुमार जिसने किराए पर वाहन लिया था, तीनों विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे. तभी अपने जिले से शाम को निकलने के बाद जौनपुर जिले में वाहन रोककर चाय पीना चाहा. इसी दौरान दो अज्ञात अपराधी, चालक की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर वाहन में बैठ गए.

हथियार के बल पर तीनों को उठाया: बताया कि अपराधियों ने तीनों युवकों को हथियार का भय दिखाकर चुप रहने पर विवश कर दिया. इसके बाद अपराधी सोनभद्र जिले के खलियारी होते हुए रात लगभग 2 बजे अधौरा के खामकला जंगल पहुंचे. यहां पर अपराधियों ने चालक सहित दोनों युवकों के साथ मारपीट कर उसका वीडियो बनाया. उसके बाद वहां से जमुनीनार गांव पहुंचे तब तक सुबह हो जाने से लोगों और वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई थी.

हो-हल्ला करने पर अपराधी भागे: वाहन में बैठे चालक सहित दोनों युवकों ने जमुनीनार गांव के पास हो-हल्ला करना शुरू किया तभी आसपास के लोगों ने वाहन का पीछा किया. जिसके बाद वाहन जाकर पेड़ में टकरा गई, मौके से दोनों अपराधी फरार हो गए जबकि चालक सहित दोनों युवकों को पुलिस बरामद कर थाने ले आई और इनसे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

"वाहन चालक सोनू राम ने पूछताछ में बताया कि वो, उसके गांव का बुधीराम और बीबीपुर भुसौली गांव का राकेश कुमार अपने क्षेत्र के एक वाहन स्वामी से किराए पर उक्त वाहन लेकर विंध्याचल दर्शन करने जा रहा था, तभी जौनपुर जिले की सीमा पर वाहन रोककर चाय पीना चाहा. इसी दौरान दो अज्ञात अपराधी, उसकी कनपटी पर पिस्तौल सटाकर वाहन में बैठ गए और उन्हें अगवा कर लिया."- शिवशंकर कुमार, एसडीपीओ

पढ़ें: कैमूर में बच्चे को अगवा कर पीटने की कोशिश, ग्रामीणों ने बदमाशों के मंसूबे पर फेरा पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.