कैमूर: तेज रफ्तार से कार चला रहे मुखिया के भाई ने तीन साल के बच्चे को रौंद दिया. हादसे में बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भभुआ-भगवानपुर मुख्य सड़क को चार घंटा तक जाम रखा.
यह भी पढ़ें- बाइक चुराकर भाग रहे चोर को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा
मौके पर पहुंचकर प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम हटाया. मामला भगवानपुर थाना के पड़वती गांव का है. बताया जाता है कि पड़वती गांव निवासी संजय पासवान का 3 वर्षीय बच्चा अनुराज सड़क किनारे खेल रहा था तभी तेज रफ्तार से आ रहे जाइलो कार ने बच्चे को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
हादसे के बाद भागा मुखिया का भाई
कार को पड़वती पंचायत के मुखिया सुनील सिंह का छोटा भाई अमित सिंह चला रहा था. वह बच्चे की मौत के बाद भाग गया. परिजनों ने अमित पर कार्रवाई, कार जब्त करने और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.