ETV Bharat / state

परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को ट्रक ने कुचला, दो की हालत नाजुक, वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर

कैमूर में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना में चावल लदे ट्रक ने परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को कुचल दिया. सड़क हादसे में तीनों छात्र घायल हो गए. दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.

तीन छात्रों को ट्रक ने कुचला
तीन छात्रों को ट्रक ने कुचला
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 7:12 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले (Road Accident in Kaimur) में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के चैनपुर थाना के हाटा अंवखरा मार्ग में गुरुवार को स्कूटी पर सवार होकर जा रहे तीन छात्रों के ट्रक ने कुचल दिया. दुर्घटना के बाद 2 छात्रों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर (Varanasi Trauma Center) रेफर कर दिया गया है. वहीं, तीसरे छात्र को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में कुछ अफसर जनता के सेवक के बदले 'राजतंत्र' की तरह करते हैं व्यवहार: संजय जायसवाल

दरअसल, चांद थाना क्षेत्र के मानव भारती विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को चावल लदे ट्रक ने कुचल दिया. घायल छात्रों की पहचान चेनारी थाना क्षेत्र के ग्राम बनौनी के निवासी मोहम्मद आरिफ के 17 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तस्नीम आरिफ एवं शकील अहमद के 16 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तलहा शकील के रूप में की गई है.

तीन छात्रों को ट्रक ने कुचला

जबकि स्कूटी पर सवार एक अन्य युवक की पहचान नहीं हो सकी है. दुर्घटना से संबंधित घायल छात्रों के परिजनों ने बताया कि तीनों छात्र सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम देने चांद थाना क्षेत्र के मानव भारती विद्यालय में जा रहे थे उसी दौरान पीछे से चावल लदे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया.

ये भी पढ़ें- अब एप नहीं, Whatsapp से करें कैब की बुकिंग, उबर ने की शुरुआत

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाया. इस घटना की सूचना फोन के माध्यम से परिजनों को दी गई. सूचना पर भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने तत्काल दोनों बच्चों को वाराणसी ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले गए है जहां इलाज जारी है.

'घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची. दोनों घायल युवकों को पुलिस वाहन पर लाकर भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया जहां से तत्काल बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. घटना के विषय में स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि चावल लदे ट्रक ने स्कूटी सवार तीन छात्रों को पीछे से टक्कर मार दी. 2 छात्रों के ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया था जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी थे. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर से ट्रक को छोड़कर भागने में कामयाब हो गया.' - उदय भानु सिंह, चैनपुर थानाध्यक्ष

चैनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से ट्रक को जब्त करके चैनपुर थाना लाया गया है. जांच के दौरान जानकारी प्राप्त हुआ है कि उक्त ट्रक कुदरा के किसी मुखिया जनप्रतिनिधि का है जिसके विषय में अन्य और जानकारियां ली जा रही है.

ये भी पढ़ें- भाई वीरेंद्र और संजय सरावगी के बीच सुलह, स्पीकर ने कराई 'दोस्ती'

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से मिले विवेक ठाकुर, बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और मोकामा-बड़हिया टाल परियोजना पर की चर्चा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले (Road Accident in Kaimur) में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के चैनपुर थाना के हाटा अंवखरा मार्ग में गुरुवार को स्कूटी पर सवार होकर जा रहे तीन छात्रों के ट्रक ने कुचल दिया. दुर्घटना के बाद 2 छात्रों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर (Varanasi Trauma Center) रेफर कर दिया गया है. वहीं, तीसरे छात्र को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में कुछ अफसर जनता के सेवक के बदले 'राजतंत्र' की तरह करते हैं व्यवहार: संजय जायसवाल

दरअसल, चांद थाना क्षेत्र के मानव भारती विद्यालय में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे तीन छात्रों को चावल लदे ट्रक ने कुचल दिया. घायल छात्रों की पहचान चेनारी थाना क्षेत्र के ग्राम बनौनी के निवासी मोहम्मद आरिफ के 17 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तस्नीम आरिफ एवं शकील अहमद के 16 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तलहा शकील के रूप में की गई है.

तीन छात्रों को ट्रक ने कुचला

जबकि स्कूटी पर सवार एक अन्य युवक की पहचान नहीं हो सकी है. दुर्घटना से संबंधित घायल छात्रों के परिजनों ने बताया कि तीनों छात्र सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम देने चांद थाना क्षेत्र के मानव भारती विद्यालय में जा रहे थे उसी दौरान पीछे से चावल लदे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया.

ये भी पढ़ें- अब एप नहीं, Whatsapp से करें कैब की बुकिंग, उबर ने की शुरुआत

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाया. इस घटना की सूचना फोन के माध्यम से परिजनों को दी गई. सूचना पर भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने तत्काल दोनों बच्चों को वाराणसी ट्रामा सेंटर इलाज के लिए ले गए है जहां इलाज जारी है.

'घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची. दोनों घायल युवकों को पुलिस वाहन पर लाकर भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया जहां से तत्काल बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. घटना के विषय में स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि चावल लदे ट्रक ने स्कूटी सवार तीन छात्रों को पीछे से टक्कर मार दी. 2 छात्रों के ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया था जिसमें वह गंभीर रुप से जख्मी थे. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर से ट्रक को छोड़कर भागने में कामयाब हो गया.' - उदय भानु सिंह, चैनपुर थानाध्यक्ष

चैनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल से ट्रक को जब्त करके चैनपुर थाना लाया गया है. जांच के दौरान जानकारी प्राप्त हुआ है कि उक्त ट्रक कुदरा के किसी मुखिया जनप्रतिनिधि का है जिसके विषय में अन्य और जानकारियां ली जा रही है.

ये भी पढ़ें- भाई वीरेंद्र और संजय सरावगी के बीच सुलह, स्पीकर ने कराई 'दोस्ती'

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से मिले विवेक ठाकुर, बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और मोकामा-बड़हिया टाल परियोजना पर की चर्चा

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.