ETV Bharat / state

कैमूर में धान की कटनी कर रहे लोगों को जंगली सियार ने काटा, दो महिला समेत तीन गंभीर रूप से घायल - कैमूर न्यूज

Kaimur News: कैमूर में धान की कटनी कर रहे तीन लोगों को जंगली सियार ने काट लिया. सियार के काटने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

कैमूर में तीन लोगों पर सियार ने किया हमला
कैमूर में तीन लोगों पर सियार ने किया हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2023, 7:32 PM IST

कैमूर: कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के इसापुर गांव में खेत में धान की कटनी कर रही दो महिला सहित तीन लोगों पर जंगली सियार ने हमला किया है. सियार के काटने से तीनों बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों में से दो लोगों का चैनपुर में इलाज चल रहा है तो वहीं एक महिला को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

घायलों की पहचान: घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के इसापुर गांव निवासी बीरेंद्र कुमार की 35 वर्षीय पत्नी रजनी देवी, मुन्नू बिंद की 40 वर्षीय पत्नी पन्ना देवी बताई जाती है, जबकि तीसरा व्यक्ति नौघाड़ा गांव निवासी बताया जाता है. घायल रजनी देवी की सास ने बताया कि सियार ने उसकी बहु को पहले काटा, जिसके चिल्लाने की आवाज सुनकर उसे बचाने आए लोगों को भी उसने काट लिया. गांव वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे लाठी-डंडा लेकर दौड़े, जिसके बाद सियार भाग गया और इनकी जान बची.

"इसापुर गांव में बहुत से लोग धान की कटनी कर रहे थे. तभी धान के खेत में पहले से छिपकर बैठे जंगली सियार ने मेरी बहु पर हमला कर दिया और बुरी तरह से काटने लगा. वहीं बगल में धान काट रहे लोगों ने शोर गुल की आवाज सुनी तो इसे बचाने के लिए आए, जहां सियार ने पन्ना देवी और एक आदमी पर हमला कर दिया."- फूला कुंवर, घायल की सास

सियार के हमले से दहशत: फिलहाल गांव के लोगों में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल कायम हैं. लोगों डरे हुए हैं कि कहीं फिर से सियार आकर उनपर हमला न कर दे. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

पढ़ें: Jackal bite people :'नरकटियागंज में पागल सियार का आतंक, कईयों को काटा'.. ग्रामीणों ने लगाई सुरक्षा की गुहार

कैमूर: कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के इसापुर गांव में खेत में धान की कटनी कर रही दो महिला सहित तीन लोगों पर जंगली सियार ने हमला किया है. सियार के काटने से तीनों बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों में से दो लोगों का चैनपुर में इलाज चल रहा है तो वहीं एक महिला को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

घायलों की पहचान: घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के इसापुर गांव निवासी बीरेंद्र कुमार की 35 वर्षीय पत्नी रजनी देवी, मुन्नू बिंद की 40 वर्षीय पत्नी पन्ना देवी बताई जाती है, जबकि तीसरा व्यक्ति नौघाड़ा गांव निवासी बताया जाता है. घायल रजनी देवी की सास ने बताया कि सियार ने उसकी बहु को पहले काटा, जिसके चिल्लाने की आवाज सुनकर उसे बचाने आए लोगों को भी उसने काट लिया. गांव वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे लाठी-डंडा लेकर दौड़े, जिसके बाद सियार भाग गया और इनकी जान बची.

"इसापुर गांव में बहुत से लोग धान की कटनी कर रहे थे. तभी धान के खेत में पहले से छिपकर बैठे जंगली सियार ने मेरी बहु पर हमला कर दिया और बुरी तरह से काटने लगा. वहीं बगल में धान काट रहे लोगों ने शोर गुल की आवाज सुनी तो इसे बचाने के लिए आए, जहां सियार ने पन्ना देवी और एक आदमी पर हमला कर दिया."- फूला कुंवर, घायल की सास

सियार के हमले से दहशत: फिलहाल गांव के लोगों में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल कायम हैं. लोगों डरे हुए हैं कि कहीं फिर से सियार आकर उनपर हमला न कर दे. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

पढ़ें: Jackal bite people :'नरकटियागंज में पागल सियार का आतंक, कईयों को काटा'.. ग्रामीणों ने लगाई सुरक्षा की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.