ETV Bharat / state

कैमूर में तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार, 2 बाइक जब्त - कैमूर में दो बाइक जब्त

चैनपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर अवैध 12 लीटर महुआ से निर्मित देसी शराब और 9 अंग्रेजी बोतल बरामद किया है. मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

कैमूर पुलिस
कैमूर पुलिस
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 11:06 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर 12 लीटर महुआ से निर्मित देसी शराब और 9 अंग्रेजी बोतल बरामद किया है. मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके पास से दो बाइक भी जब्त हुआ है.

केवा नहर पुल के पास छापेमारी
चैनपुर के थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि केवा नहर के रास्ते एक युवक बाइक से महुआ से बनी शराब लेकर आ रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल छापेमारी की. केवा नहर पुल के पास बाइक चालक को रोककर जांच की गयी.

इस दौरान प्लास्टिक के डिब्बों में कुल 12 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया. वहीं, मौके से शराब तस्कर भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम देवरजी के निवासी नंदू गौड़ पिता भागवत गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया.

देशी मसालेदार शराब के साथ एक गिरफ्तार
वहीं, दूसरे मामले में गुरुवार की सुबह जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम मदुरना में शराब की बिक्री की जा रही है. छापेमारी कर ग्राम मदुरना के निवासी विनोद सिंह पिता लक्ष्मी सिंह को 4 विदेशी बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि ग्राम मदुरना के ही निवासी शमशेर कुमार पिता रामाश्रय सिंह को देसी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर 12 लीटर महुआ से निर्मित देसी शराब और 9 अंग्रेजी बोतल बरामद किया है. मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके पास से दो बाइक भी जब्त हुआ है.

केवा नहर पुल के पास छापेमारी
चैनपुर के थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि केवा नहर के रास्ते एक युवक बाइक से महुआ से बनी शराब लेकर आ रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल छापेमारी की. केवा नहर पुल के पास बाइक चालक को रोककर जांच की गयी.

इस दौरान प्लास्टिक के डिब्बों में कुल 12 लीटर महुआ से निर्मित शराब बरामद किया गया. वहीं, मौके से शराब तस्कर भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम देवरजी के निवासी नंदू गौड़ पिता भागवत गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया.

देशी मसालेदार शराब के साथ एक गिरफ्तार
वहीं, दूसरे मामले में गुरुवार की सुबह जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम मदुरना में शराब की बिक्री की जा रही है. छापेमारी कर ग्राम मदुरना के निवासी विनोद सिंह पिता लक्ष्मी सिंह को 4 विदेशी बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि ग्राम मदुरना के ही निवासी शमशेर कुमार पिता रामाश्रय सिंह को देसी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.