ETV Bharat / state

कैमूर: सरपट दौड़ती गाड़ियों के बीच खतरनाक 'मौत का स्टंट' करता है यह युवक, VIDEO वायरल - सरपट दौड़ती गाड़ियों के बीच खतरनाक 'मौत का स्टंट'

वीडियों में देखा जा सकता है कि युवक कभी बाइक को गोल-गोल घुमा रहा है तो कभी स्पीड से दौड़ा रहा है. तो कभी खड़े होकर भी चला रहा है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

'बाइक' स्टंट करता युवक
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 5:32 AM IST

कैमूर: जिले के एक स्टंट मैन ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. यह स्टंट मैन आए दिन सड़कों पर स्टंट कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है. हाल ही में इस स्टंट मैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.

kaimur
'बाइक' स्टंट करता युवक

बिना हाथ के दौड़ाई बाइक
इस युवक ने 'बाइक' स्टंट करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. कैमूर के NH2 हाईवे पर ये युवक बाइक दौड़ा रहा था. जहां एक युवक बिना हाथ के 'सुपरमैन' की तरह खड़े होकर बाइक दौड़ा रहा था. 1 मिनट तक ये युवक बिना हाथ के ये स्टंट कर रहा था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

'बाइक' स्टंट करता युवक

फिल्मों में ही दिखेंगे ऐसे स्टंट
वीडियों में देखा जा सकता है कि युवक कभी बाइक को गोल-गोल घुमा रहा है तो कभी स्पीड से दौड़ा रहा है. तो कभी खड़े होकर भी चला रहा है. ऐसे स्टंट अक्सर फिल्मों में ही दिखाए जाते हैं. जिसमें एक्टर हिरोइन को इम्प्रैस करने के लिए बाइक पर स्टंट्स करते हैं या फिर विलेन को पड़कने के लिए स्टंट्स करते हुए बाइक दौड़ाते दिखते है. लेकिन ये सारे स्टंट्स एक्पर्ट्स की देख रेख में होते हैं. रियल लाइफ में ऐसा हो तो हर कोई हैरान रह जाएगा.

कैमूर: जिले के एक स्टंट मैन ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. यह स्टंट मैन आए दिन सड़कों पर स्टंट कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है. हाल ही में इस स्टंट मैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.

kaimur
'बाइक' स्टंट करता युवक

बिना हाथ के दौड़ाई बाइक
इस युवक ने 'बाइक' स्टंट करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी. कैमूर के NH2 हाईवे पर ये युवक बाइक दौड़ा रहा था. जहां एक युवक बिना हाथ के 'सुपरमैन' की तरह खड़े होकर बाइक दौड़ा रहा था. 1 मिनट तक ये युवक बिना हाथ के ये स्टंट कर रहा था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

'बाइक' स्टंट करता युवक

फिल्मों में ही दिखेंगे ऐसे स्टंट
वीडियों में देखा जा सकता है कि युवक कभी बाइक को गोल-गोल घुमा रहा है तो कभी स्पीड से दौड़ा रहा है. तो कभी खड़े होकर भी चला रहा है. ऐसे स्टंट अक्सर फिल्मों में ही दिखाए जाते हैं. जिसमें एक्टर हिरोइन को इम्प्रैस करने के लिए बाइक पर स्टंट्स करते हैं या फिर विलेन को पड़कने के लिए स्टंट्स करते हुए बाइक दौड़ाते दिखते है. लेकिन ये सारे स्टंट्स एक्पर्ट्स की देख रेख में होते हैं. रियल लाइफ में ऐसा हो तो हर कोई हैरान रह जाएगा.

Intro:कैमूर।

जिले के nh2 पर एक युवक के द्वारा खतरनाक बाइक स्टंट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मोहनिया शहर के nh2 पर खतरनाक ढंग से बाइक स्टंट करते हुए युवक को देखा जा रहा हैं।

Body:पुलिस की पकड़ से दूर यह युवक फिल्मों का नकल करने में खतरों से खेलता हुआ nh2 पर सरपट दौड़ने वाली ट्रकों के सामने बाइक पर खड़ा होकर बाइक चलाता दिखता है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.