कैमूर: सूबे की बिहार सरकार नागरिक अपने नागरिक के मूलभूत समस्याओं पर तेजी से ध्यान दे रही है. तंग भरी गर्मी में बिजली की बढ़ती खपत के बीच चरमराती बिजली व्यवस्था को बिहार सरकार दुरूस्त करने में जुटी हुई है.
जिले को मिले तीन नए पावर सब स्टेशन
इसी क्रम में कैमूर जिले के 3 प्रखंडों को सरकार ने सब स्टेशन का तोहफा दिया है. कुदरा, रामगढ़ और नुआंव में राज्य सरकार ने तीन नए सब स्टेशन दिए गए हैं. इसमें कुदरा के पुसौली स्तिथ सब स्टेशन का उद्घाटन किया जा चुका हैं. जबकि 2 सब स्टेशन का शिलान्यास हो चुका है. गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार ने 4 करोड़ 65 लाख से निर्मित पुसौली स्तिथ पावर सब स्टेशन का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया है. वही रामगढ़ और नुआंव में क्रमश: 5 करोड़ 18 लाख और 5 करोड़ 47 लाख से निर्मित होने वाले पावर सब स्टेशन का शिलान्यास किया है.
लाभान्वित होंगे स्थानीय किसान
जिले के इन तीनों प्रखंड में बिजली की किल्लत झेलने वाले लोगों के लिए राहत देने वाली है. रामगढ़ और नुआंव में किसानों के चेहरे पर खुशी के भाव देखने को मिल रहा है. सरकार 2020 तक सभी किसानों को सिंचाई के लिए सस्ते दरों पर बिजली उपलब्ध कराने की बात कह रही है. खुद सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि 100 रुपये के डीजल के बदले किसान 5 रुपये बिजली बिल देकर खेतों में सिंचाई कर सकते हैं. रामगढ़ और नुआंव स्थित पावर सब स्टेशन अगर सही समय पर बनकर तैयार हो जाता है साथ ही बिजली की सप्लाई शुरू हो जाती है. इस स्थिति में इसका सीधा लाभ यहां के स्थानीय किसानों को मिलेगा.