कैमूर(भभुआ): कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए सरकार के आदेश पर भगवानपुर के माता मुंडेश्वरी मंदिर और चैनपुर के हरसू ब्रह्म धाम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए 30 अप्रैल तक बंद किया गया है.
ये भी पढ़ेंः गया का विष्णुपद मंदिर बंद, दरवाजे पर ही पिंड अर्पित कर लौटे श्रद्धालु
हालांकि इस दौरान मंदिर में पुजारियों के द्वारा पूजा-आरती होती रहेगी. श्रद्धालु को दर्शन की अनुमति नहीं है. सरकार की ओर से कोरोना गाइडलाइन जारी होने के बाद जिला प्रशासन इसे सख्ती से लागू कराने में तत्पर दिख रहा है.
चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दुकानों को सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक की खोलने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा सभी धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है.