कैमूर: जिले में तैलिक साहू सभा का आयोजन राजेन्द्र सरोवर स्थित गुलजार वाटिका में हुआ. जिस कार्यक्रम में बिहार के तैलिक समाज के लोग शामिल हुए. सभा में समस्तीपुर के मोरवा विधानसभा के राजद विधायक रणविजय साहू भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें..5 लाख रुपये लूटकर भाग रहे थे बदमाश, लोगों ने पकड़ कर दी पिटाई
तैलिक समाज आज भी बंचित है. जिस तरह हर समाज के लिए आयोग बना है. उसी तरह तैलिक साहू समाज के लिए आयोग का निर्माण हो. हम बिहार के सभी तैलिक साहू समाज के लोगों को जागरूक करना चाहते है कि आप राजनीत में शामिल होकर हो समाज के विकास कर सकते हैं.-रणविजय साहू, विधायक
तैलिक समाज का नहीं हुआ विकास
विधायक साहू ने यह भी कहा कि आज व्यवसाय में सबसे ज्यादा भागदारी तैलिक साहू समाज का है. सरकार को टैक्स भी सबसे ज्यादा यही समाज देता है. लेकिन आज तक इस समाज का विकास नहीं हुआ. इसलिए कैमूर के साथ हम पूरे देश के तैलिक समाज को जागरूक करने के लिए आज भभुआ में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.