कैमूर, (भभुआ): बिहार के कैमूर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. घटना कलानी गांव के तालाब की है. जहां किशोर अपने दोस्तों के साथ स्नान करने तालाब गया था. नहाने के दौरान किशोर गहरे पानी में चला गया. नहा रहे दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक किशोर गहरे पानी डूब गया था. नहा रहे बच्चों ने आनन फानन में घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से निकाला. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें: कैमूर में तालाब में डूबने से मधेपुरा के किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कैमूर के तालाब में डूबने से किशोर की मौत: मृतक की पहचान कर ली गई है. मृतक किशोर रामगढ़ थाना क्षेत्र के कालानी गांव निवासी लाल बहादुर यादव का 14 वर्षीय पुत्र सन्नी यादव बताया जाता है. परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे के बाद तालाब से किशोर का शव निकाला गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
परिजनों में मचा कोहराम: वहीं मृतक के भाई कुंदन यादव ने बताया कि किशोर गांव के बच्चों के साथ गांव के ही पश्चिम साइड में तालाब में नहा रहा था. तभी नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया. साथ में नहा रहे बच्चों ने किशोर के परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से तालाब से एक घंटा बाद किशोर के शव को बाहर निकाला गया. परिजनों में मातम का माहौल छा गया.शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. फिर शव को परिजनों को सौंंप दिया.