कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र के किलनी गांव के पास सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत हो गई. वहीं किशोर के साथ मौजूद उसके नाना भी गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक 12 वर्षीय किशोर की पहचान पासवान टोला वार्ड संख्या 12 के आदित्य कुमार मोहनिया के रूप में की गई है. वहीं घायल व्याक्ति की पहचान मृतक किशोर के नाना मुन्ना पासवान के रूप में हुई है.
स्कार्पियो छोड़ चालक फरार हो गया
मिली जानकारी के मुताबिक 12 वर्षीय किशोर आदित्य कुमार अपने नाना मुन्ना पासवान के घर आया हुआ था. मंगलवार की शाम को 5 बजे के करीब मुन्ना पासवान और उसके नाना हाथ गाड़ी पर पुआल लादकर गांव की तरफ आ रहा था. सड़क पार करने के दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने हाथ गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसमें 12 वर्षीय आदित्य कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. उसके नाना मुन्ना पासवान को भी गंभीर चोटे आई हैं. चांद बाजार में स्थानीय लोगों ने स्कार्पियो को घेर लिया. स्कार्पियो चालक खुद को ग्रामीणों से घिरा हुआ देखकर मौके से स्कॉर्पियो छोड़कर फरार हो गया.
जिलाधिकारी के आश्वासन पर धरना खत्म
दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण ग्राम किलनी के पास मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दुर्घटना में हुई 12 वर्षीय बच्चे की मौत का मुआवजा और आरोपी स्कार्पियो चालक की गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शन की सूचना मिलने पर चांद अंचलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर धरना खत्म करवाया. चांद थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जब्त की गई स्कॉर्पियो का रजिस्ट्रेशन नंबर UP60 V 9500 है. दुर्घटना के बाद भाग रहे स्कार्पियो चालक चांद बाजार में भी दुर्घटना से जैसे तैसे बचा.