कैमूर : जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए अब ड्रोन से निगरानी की जा रही है. जिला मुख्यालय भभुआ और अनुमंडल मुख्यालय मोहनिया के सभी चौक-चौराहों के अलावा सड़कों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. जबकि मौके पर पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं. ऐसे में बेवजह बाहर दिखने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी.
लॉकडाउन को देखते हुए सड़क पर बाइक रोककर चालकों से बाहर निकलने का न सिर्फ कारण पूछा जा रहा है बल्कि जवाब नहीं देने पर बाइक जब्त कर जुर्माना किया जा रहा है. एनएच 2 के मोहनियां के मुख्य चौराहा चांदनी चौक, रामगढ़ रोड, मोहनिया-भभुआ पथ सहित दुर्गावती में चेकपोस्ट बनाया गया है. पुलिस सड़क से गुजरने वालों से लगातार पूछताछ कर रही है. लॉडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिले में ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू की गई है.
'नियम उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई'
कैमरे से रिकॉर्डिंग के बाद सीडी तैयार कर सम्बंधित थाने को उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन के इस पहल की सराहना की है. साथ की लोगों से अपील किया है कि प्रशासन का सहयोग करें और घरों में बने रहें.