कैमूर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण में 28 अक्टूबर को संपन्न हुए चैनपुर विधानसभा- 206 में मतदान के बाद लोग चाय की दुकानों पर चर्चा कर रहे हैं. दुकानों पर जुट रही समर्थकों की भीड़ में जीत और हार के दावे शुरू हो चुके हैं. सभी राजनीतिक पार्टियों के समर्थक अपने-अपने दलों के जीत का दावा कर रहे हैं.
जीत के दावे
बता दें चैनपुर विधानसभा क्षेत्र- 206 में कुल 19 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिन्होंने चुनाव लड़ा है. 28 अक्टूबर को मतदान संपन्न होने के बाद उक्त सभी 19 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद हो गई है. चौक-चौराहे और नुक्कड़ पर चाय की दुकानों पर जुट रही अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के समर्थक अपने-अपने पार्टी के प्रत्याशियों के जीत के दावे करने में लगे हैं.
आंकड़ा पेश कर रहे लोग
लोग अपने-अपने स्तर से अपना-अपना आंकड़ा पेश कर रहे हैं. जिसमें किसी पार्टी के प्रत्याशी 5 हजार वोट से लीड कर रहे हैं, तो किसी पार्टी के प्रत्याशी 10 हजार वोट से लीड कर रहे हैं, तो किसी पार्टी के प्रत्याशी 15 हजार वोट से लीड कर रहे हैं.
दस नवंबर को परिणाम
सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने पार्टी के प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं. बहरहाल अलग-अलग राजनीतिक पार्टी के किए जा रहे जीत के दावे परिणाम आने के बाद ही सुनिश्चित होगा. लेकिन जब तक परिणाम नहीं आता है, तब तक यह सिलसिला तो चलता ही रहेगा और जीत किसकी होगी, यह उत्सुकता बनी रहेगी.