ETV Bharat / state

कैमूर: 25 किलो गांजा के साथ सप्लायर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 1:15 AM IST

भगवानपुर पुलिस ने गांजा सप्लायर संजय राम को ग्राम बजडीहवा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घर से 25 किलो गांजा बरामद की गई है.

गांजा तस्कर गिरफ्तार
गांजा तस्कर गिरफ्तार

कैमूर: जिले के भगवानपुर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ पंचायत के ग्राम बजडीहवा के संजय राम को उसके घर से 25 किलो गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में बिहार के तीन सहित पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार, तीन लाख रुपये और हथियार बरामद

पुलिस ने की छापेमारी, गांजा सप्लायर गिरफ्तार
भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में पान तंबाकू बेचने वाले दुकानों पर धड़ल्ले से गांजा बिक रहा है. जिसके बाद इस सूचना की गुप्त रूप से पुष्टि की गई. जिसमें पता चला कि धंधेबाज बजडीहवा गांव का है. जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया.

उसमें शामिल पुलिस अधिकारी जगन्नाथ मांझी रघुवीर सिंह व पुलिस बल के द्वारा गांजा के थोक धंधेबाज संजय राम के घर छापेमारी की गई. जहां से पुलिस ने 25 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: रांची रेलवे स्टेशन पर गांजे के साथ आरा का युवक गिरफ्तार

धंधेबाज जंगल के दुर्गम स्थानों पर करता था गांजा की खेती
पूछताछ के दौरान यह पता चला कि धंधेबाज जंगल के दुर्गम इलाकों में गांजे की खेती कर गांजा का कारोबार करता है. कैमूर के कई ठिकानों पर गांजा सप्लाई करता है. दिखावे के लिए पान दुकान का संचालन किया जाता है. इसके बहाने गांजा की बिक्री की जाती है. गिरफ्तार गांजा कारोबारी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

कैमूर: जिले के भगवानपुर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ पंचायत के ग्राम बजडीहवा के संजय राम को उसके घर से 25 किलो गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में बिहार के तीन सहित पांच गांजा तस्कर गिरफ्तार, तीन लाख रुपये और हथियार बरामद

पुलिस ने की छापेमारी, गांजा सप्लायर गिरफ्तार
भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में पान तंबाकू बेचने वाले दुकानों पर धड़ल्ले से गांजा बिक रहा है. जिसके बाद इस सूचना की गुप्त रूप से पुष्टि की गई. जिसमें पता चला कि धंधेबाज बजडीहवा गांव का है. जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया.

उसमें शामिल पुलिस अधिकारी जगन्नाथ मांझी रघुवीर सिंह व पुलिस बल के द्वारा गांजा के थोक धंधेबाज संजय राम के घर छापेमारी की गई. जहां से पुलिस ने 25 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: रांची रेलवे स्टेशन पर गांजे के साथ आरा का युवक गिरफ्तार

धंधेबाज जंगल के दुर्गम स्थानों पर करता था गांजा की खेती
पूछताछ के दौरान यह पता चला कि धंधेबाज जंगल के दुर्गम इलाकों में गांजे की खेती कर गांजा का कारोबार करता है. कैमूर के कई ठिकानों पर गांजा सप्लाई करता है. दिखावे के लिए पान दुकान का संचालन किया जाता है. इसके बहाने गांजा की बिक्री की जाती है. गिरफ्तार गांजा कारोबारी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.