कैमूर: जिले के कुदरा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय की लापरवाही के कारण सैकड़ों बच्चों का रजिस्ट्रेशन एटीएसई परीक्षा के लिए नहीं हो सका. जिसके बाद छात्रों ने एनएच को जाम कर ब्लॉक परिसर में जमकर हंगामा किया.
विद्यालय पर लापरवाही का आरोप
बच्चों का कहना है कि एनटीएसई परीक्षा के लिए फॉर्म भरने का आखिरी दिन था. छात्र-छात्राएं कई दिनों से विद्यालय में फॉर्म के लिए चक्कर लगा रहे थे. लेकिन विद्यालय की लापरवाही के कारण आखिरी दिन भी छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका.
शिक्षकों के हुए तबादले
जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण राम ने बताया कि एटीएसई परीक्षा के रजिस्ट्रेशन का आखिर दिन था. लेकिन बच्चे का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका. जिसके बाद छात्रों ने हंगामा किया. उन्होंने मामले में संज्ञान लेते हुए विद्यालय के सभी शिक्षकों के ट्रांसफर करने का आदेश दिया है. वहीं दो शिक्षक को बीआरसी में लाइन हाजिर किया गया है.
ब्लॉक का काम हुआ ठप
सूचना मिलते ही कुदरा थाना के एसआई भानु कुमार ने छात्रों को समझा कर जाम हटवाया. उसके बाद फिर बच्चे उग्र होकर प्रखंड कार्यालय और बीआरसी भवन का घंटों घेराव किया. जिसके कारण ब्लॉक का सभी काम ठप रहा.