कैमूर: जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत एक महिला पर बुर्के में आये एक अजनबी शख्स ने तेजाब से हमला कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार महिला खाना खाने के बाद सो रही थी. इसी दौरान एक अजनबी बुर्का पहनकर आया और सो रही महिला के चेहरे पर तेजाब फेंककर भाग गया.
बनारस किया गया रेफर
घटना में महिला बुरी तरह से झुलस गई. आनन-फानन में पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बनारस रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: सिटीजन अमेंडमेंट बिल हर हाल में संसद में पारित कराया जाएगा - नवल किशोर यादव
जांच में जुटी पुलिस
घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.