कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए विशेष मेगा शिविर का आयोजन किया गया, जहां 300 लोगों को वैक्सीन लगाया गया. वहीं, चल रहे वैक्सीनेशन के दौरान चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप करते हुए लक्ष्य को पूरा करने के प्रयास में जुटे रहे.
चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार ने बताया गया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के विशेष मेगा शिविर में 400 लोगों को गुरुवार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें शाम 6 बजे तक कुल 307 लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार दिवसः जानें गौरवशाली इतिहास...
उक्त मेगा शिविर में 60 वर्ष से ऊपर के सभी वृद्धजनों को वैक्सीन लगाने के साथ-साथ 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के वैसे सभी मरीज जो भारत सरकार के द्वारा जारी किए गए 20 बीमारियों की सूची में आते हैं. उन्हें वैक्सीन लगाया जा रहा है. लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए क्षेत्र में जोर-जोर से प्रचार-प्रसार भी करवाया जा रहे हैं. वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है.