कैमूरः विभागीय जांच में लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी से गायब मिले तीन पुलिसकर्मियों की ट्रेवल हिस्ट्री सामने आई है. जिसके बाद एसपी दिलनवाज अहमद ने कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है.
3 पुलिसकर्मी ड्यूटी से थे गायब
दरअसल, मोहनिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी रघुनाथ सिंह दंगा नियंत्रण केंद्र में तैनात पुलिसकर्मियों की जांच करने पहुंचे थे. जिसमें संजय यादव, कमलेश कुमार और गजेंद्र माझी ड्यूटी से गायब पाए गए.
एसपी ने किया निलंबित
जांच में पता चला कि सिवान निवासी संजय यादव, यूपी के रहने वाले कमलेश कुमार और छपरा निवासी गजेंद्र माझी अपने-अपने घर गए हुए हैं. जिसके बाद एसडीपीओ ने एसपी को खत लिखकर इसकी सूचना दी. इधर जांच की सूचना मिलते ही तीनों झटपट कैमूर पहुंचे. एसपी ने तीनों को निलंबित कर जिला मुख्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया.