कैमूर: भभुआ में समाजसेवी सुनील केसरी और अनुराग राज लगातार 14 दिन से कोरोना से बचने के लिए काढ़ा पिला रहे हैं. चौक-चौराहे, अस्पताल और बस्ती में जाकर समाजसेवी काढ़ा पिला रहे हैं. आज भभुआ के वार्ड नंबर- 7 सवरी टोला महादलित बस्ती में काढ़ा, मास्क और साबुन का वितरण किया.
यह भी पढ़ें- बिहार में 10 दिन के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन, आईएमए ने भी उठाई मांग
वैक्सीन लेने को लेकर जागरूक
महादलित बस्ती के लोगों को कोरोना गाइडलाइन पालन करने के साथ वैक्सीन लेने को लेकर भी जागरूक किया गया. वहीं काढ़ा वितरण कर रहे समाज सेवियों ने बताया कि हम लोग लगातार 14 दिन से काढ़ा का वितरण कर रहे हैं. ताकि कैमूर से कोरोना को हमेशा के लिए भगाया जा सके.
मास्क और साबुन का वितरण
समाजसेवी ने बताया कि आज 14वां दिन है. हमलोग भभुआ के महादलित बस्ती में काढ़ा और मास्क का वितरण किये हैं. इसके साथ ही साबुन का भी वितरण किया गया है और लोगों को कोरोना से जागरूक किया गया है. वैक्सीन लेने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. क्योंकि कोरोना को हराना है तो, वैक्सीन लेना बहुत जरूरी है.