कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मसोई में मीराबाई जीविका ग्राम संगठन के नाम से जीविका समूह संचालित किया जाता है. वहीं संगठन के सचिव ने अवैध तरीके से 2 लाख 57 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है. इस मामले में जीविका समूह की 12 से अधिक महिलाओं ने थाने में आवेदन देकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
अवैध रूप से खाते से पैसों की निकासी
इस आवेदन में ग्राम संगठन जीविका समूह की अध्यक्ष सविता देवी ने बताया कि जीविका समूह में सचिव के पद पर कार्यरत जीविका दीदी रामावती देवी ने पैसों की निकासी की है. 17 अप्रैल 2020 से 4 जून 2020 तक ग्राम संगठन के बचत खाते से लगातार पैसों की निकासी गलत तरीके से की जाती रही है. जीविका समूह की अध्यक्ष सविता देवी ने बताया कि समूह का खाता पीएनबी बैंक खरीगांवा में है. यह खाता कोषाध्यक्ष, अध्यक्ष और सचिव के नाम से संचालित है. रमादेवी सचिव ने ग्राहक सेवा केंद्र से अंगूठे का निशान लगाकर आधार कार्ड के माध्यम से 2 लाख 57 हजार 332 रुपये की राशि निकासी कर जमीन खरीद ली.
कार्रवाई करने की मांग
जब इस संबंध में समूह के दीदीयों ने पूछताछ की तो उनके साथ गलत व्यवहार किया गया. इस मामले में जब पूछा गया कि पैसे कब तक वापस होगा तो उन्होंने कहा कि जब पैसा होगा, तब दिया जाएगा. इसके बाद ग्राम संगठन जीविका समूह की सभी दीदीयों ने एक साथ बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए चैनपुर थाना में आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि मामला जीविका समूह के बचत खाते से जुड़ा हुआ है. इसमें से अवैध तरीके से राशि की निकासी की गई है.