कैमूर (भभुआ): खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग पटना के सचिव ने ससमय खाद्यान्न का उठाव कराने का निर्देश दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में परिवहन सह हथालन अभिकर्ता द्वारा पर्याप्त मात्रा में गाड़ी उपलब्ध कराते हुए इसका उठाव समय से करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- मंत्री पद की शपथ के बाद बोली लेसी सिंह,'बिहार का विकास है पहली प्राथमिकता'
दो प्रकार का खाद्यान्न
प्राप्त निर्देश के आलोक में मई 2021 में प्रत्येक विक्रेता को एनएमएसए खाद्यान्न के अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न अर्थात एक माह में दो प्रकार का खाद्यान्न लाभुकों को दिया जाना है. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ जन्मेंजय शुक्ला द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई.
खाद्यान्न का नहीं हो रहा उठाव
समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि परिवहन-सह हाथलन अभिकर्ता द्वारा पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिस कारण ससमय खाद्यान्न का उठाव नहीं हो पा रहा है. इसके आलोक में परिवहन-सह-हथालन अभिकर्ता के खिलाफ जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कैमूर भभुआ को कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गयी है.