ETV Bharat / state

कैमूर: स्कूल संचालकों ने 12 अप्रैल से स्कूल खोलने की CM से लगाई गुहार, DM को सौंपा ज्ञापन - सीएम से अपील

बिहार में 5 अप्रैल से खुलने वाले स्कूल-कॉलेज और कोचिंग को 11 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं स्कूल संचालकों ने 12 अप्रैल से पुन: स्कूल खोलने की सीएम से गुहार लगाई है.

पुन: स्कूल खोलने की मांग
पुन: स्कूल खोलने की मांग
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 7:31 AM IST

कैमूर: बिहार सरकार ने कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया है. बता दें कि सरकार ने फैसला लेते हुए 11 अप्रैल तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है. लेकिन अब वहीं निजी स्कूल संचालकों ने 12 अप्रैल से स्कूल खोलने को लेकर सीएम से गुहार लगाई है. इसके साथ ही डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर! 11 अप्रैल तक बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज बंद, सार्वजनिक आयोजनों पर लगी रोक

बच्चों की शिक्षा बाधित
स्कूल संचालकों का कहना है कि कोरोना को लेकर निजी स्कूल को बार-बार बंद किया जा रहा है. जिससे बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है. साथ ही स्कूल से निजी स्कूल के शिक्षकों का वेतन, बस का टैक्स, बिजली बिल दिया जाता है. संचालकों का कहना है कि जब स्कूल बंद रहेगा, तो इनसभी का खर्च कौन भरेगा.

ये भी पढ़ें: लखीसराय डीएम का लिखित आदेश- स्कूल-कॉलेजों को सख्ती से बंद कराएं

गाइडलाइन का पालन करने की कही बात
इन सारी समस्याओं को देखते हुए संचालकों ने सीएम से अपील किया है कि 12 अप्रैल से स्कूलों को पुन: खोल दिया जाए. निजी स्कूल के सभी शिक्षक कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे. जिसका पालन करते हुए स्कूल संचालित किया जाएगा. संचालकों का कहना है कि शिक्षकों के माध्यम से गाइडलाइन में खामियां नहीं बरती जाएगी.

कैमूर: बिहार सरकार ने कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया है. बता दें कि सरकार ने फैसला लेते हुए 11 अप्रैल तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है. लेकिन अब वहीं निजी स्कूल संचालकों ने 12 अप्रैल से स्कूल खोलने को लेकर सीएम से गुहार लगाई है. इसके साथ ही डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर! 11 अप्रैल तक बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज बंद, सार्वजनिक आयोजनों पर लगी रोक

बच्चों की शिक्षा बाधित
स्कूल संचालकों का कहना है कि कोरोना को लेकर निजी स्कूल को बार-बार बंद किया जा रहा है. जिससे बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है. साथ ही स्कूल से निजी स्कूल के शिक्षकों का वेतन, बस का टैक्स, बिजली बिल दिया जाता है. संचालकों का कहना है कि जब स्कूल बंद रहेगा, तो इनसभी का खर्च कौन भरेगा.

ये भी पढ़ें: लखीसराय डीएम का लिखित आदेश- स्कूल-कॉलेजों को सख्ती से बंद कराएं

गाइडलाइन का पालन करने की कही बात
इन सारी समस्याओं को देखते हुए संचालकों ने सीएम से अपील किया है कि 12 अप्रैल से स्कूलों को पुन: खोल दिया जाए. निजी स्कूल के सभी शिक्षक कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे. जिसका पालन करते हुए स्कूल संचालित किया जाएगा. संचालकों का कहना है कि शिक्षकों के माध्यम से गाइडलाइन में खामियां नहीं बरती जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.